Advertisement
राटन की घटना का विरोध: महिला ब्रिगेड ने किया एनएच 31 जाम
खगड़िया: गोगरी थाना क्षेत्र के राटन में हुई घटना के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय तक पहुंच गयी. घटना से खफा महिला ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को बस स्टैंड के पास जाम कर दिया. जिससे एनएच 31 पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. देखते ही देखते एनएच 31 पर वाहनों […]
खगड़िया: गोगरी थाना क्षेत्र के राटन में हुई घटना के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय तक पहुंच गयी. घटना से खफा महिला ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को बस स्टैंड के पास जाम कर दिया. जिससे एनएच 31 पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. देखते ही देखते एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की सूचना पर आक्रोशित महिलाओं से वार्ता करने के लिए एसडीओ सुनील व एएसपी रवि रंजन एनएच 31 पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रिगेड की महिलाएं घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थी. जाम में किशनगंज के डीएम भी आधे घंटे तक फंसे रहे.
इस दौरान जाम का नेतृत्व कर रही ब्रिगेड की जिला संगठन सचिव सावित्री देवी ने कहा कि गोगरी प्रखंड के राटन गांव की छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. अन्यथा राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. दुष्कर्मियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया अगर ऐसा ही रहा तो जिले की दस हजार महिलाओं दुष्कर्मियों के घर पर सीधे हमला बोलेगी. उन्होंने कहा कि मासूम बेटियों के साथ इस तरह को विभत्स घटना को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जाम के दौरान एसडीओ व एएसपी के गार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया.
किशनगंज के डीएम भी फंसे
एनएच जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उक्त जाम में किशनगंज डीएम भी फंस गये. डीएम के अंगरक्षक के समझाने के बावजूद महिला ब्रिगेड के सदस्यों ने डीएम के वाहन को रोके रखा उन्हें लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement