19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखारी घाट में दंगल आयोजित

फोटो है.14 व 15कैप्सन: दंगल का आनंद लेते लोग ,कुश्ती लड़ते पहलवान अलौली. शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दंगल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने दाव पेंच दिखाया. दंगल देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. धार्मिक संस्थान भिखारी घाट द्वारा आयोजित दंगल में निर्णायक सह उद्घोषक अयोध्या के ख्याति प्राप्त पहलवान असीम […]

फोटो है.14 व 15कैप्सन: दंगल का आनंद लेते लोग ,कुश्ती लड़ते पहलवान अलौली. शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दंगल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने दाव पेंच दिखाया. दंगल देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. धार्मिक संस्थान भिखारी घाट द्वारा आयोजित दंगल में निर्णायक सह उद्घोषक अयोध्या के ख्याति प्राप्त पहलवान असीम टाइगर ने भूमिका निभाया. दस हजार से अधिक दर्शकों की भीड़ में दंगल उस समय रोचक हो गया जब अयोध्या से आये अंतराष्ट्रीय पहलवान केशव दास व हरियाणा के अंतराष्ट्रीय पहलवान राजू राय के साथ मुकाबला दिलचस्प रहा. हालांकि खेल खेल में केशव दास पहलवान ने बाजी जीत ली. हनुमान गढी अयोध्या के पहलवानों को दबदबा रोचक रहा. दिल्ली के पहलवान भीम को केशव दास के शिष्य हथवन अलौली के पहलवान छोटू व बनारस के पहलवान ऋतु की जोड़ी बराबर रही. अयोध्या के पहलवान श्रवेश तिवारी बनारस के उपेंद्र पहलवान की जोड़ी बराबर रही. नेपाल के पहलवान राजू व हरिपुर के पहलवान नबाब अली के दंगल में नबाब अली ने जीता. आगरा के पहलवान प्रवेंद्र को अयोध्या के पहलवान जीतेंद्र ने दंगल जीता. उक्त दंगल में दंगल आयोजक पूर्व मुखिया भिखारी घाट शर्मानंद यादव, सरपंच मुक्ति नाथ, परमानंद यादव, मुकेश यादव, रामदयाल पासवान, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, पूर्व मुखिया अलौली चीनी लाल मंडल,रमेश यादव आदि निर्णायकों में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें