11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का दिया निर्देश

-घटना को लेकर पुलिस-पब्लिक ने की बैठक प्रतिनिधि, गोगरी घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को मद्देनजर शांति स्थापित करने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व एसपी धूरत सायली सबला राम व डीएम राजीव रोशन ने की. इसमें दोनों पक्ष के लोगों के साथ पहली […]

-घटना को लेकर पुलिस-पब्लिक ने की बैठक प्रतिनिधि, गोगरी घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को मद्देनजर शांति स्थापित करने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व एसपी धूरत सायली सबला राम व डीएम राजीव रोशन ने की. इसमें दोनों पक्ष के लोगों के साथ पहली बार प्रशासन ने बैठक की. डीएम और एसपी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों से राय मांगी. दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने विचार दिये. पीडि़त पक्ष की ओर से लोगों का कहना हुआ कि घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय और मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. पीडि़त किशोरी की माता फूदो देवी को पुलिस प्रशासन की ओर से उनकी मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया. वहीं दोनों पक्ष के लोगों से किसी भी तरह की घटना को आगे अंजाम नहीं देने पर सहमति मांगी गयी. दोनों पक्षों को भविष्य शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रशासन ने निर्देश दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने भी अपनी समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. वहीं डीएम ओर एसपी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. अपराधियों के शिनाख्त में दोनों पक्ष के लोगों को अपने स्तर से पहल करने व पता लगाने का प्रशासन ने आग्रह किया. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इसके लिए डीएम एसपी ने दोनों ओर से पांच-पांच लोगों को शामिल कर एक कमेटी का गठन किया. मौके पर आकरम फरीदी, अफराज खान, इसराइल खान, मो. मकसूद, मृतक की मां फूलो देवी, चाचा फौदार मंडल, मुखिया वकील यादव, धीरेंद्र सिंह, वकील यादव, विद्यासागर निषाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें