प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के बलहा निवासी सेवानिवृत्त उप उद्योग निदेशक कृष्ण मोहन दिनकर के एटीएम से उच्चकों ने एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में खगडि़या थाना में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वे डॉक्टर से दिखाने खगडि़या गये. महात्मा गांधी पथ स्थित एटीएम से रुपये निकासी के लिए अपना कार्ड डाला तो रुपया नहीं निकाला सिर्फ बैलेंस का रसीद निकला. तभी गार्ड का सहयोग लेने की कोशिश की, तो वहां गार्ड मौजूद नहीं था. उसी समय दो व्यक्ति आया एक ने अपने एटीएम का उपयोग कर मुझसे बोला अपना भी कार्ड दीजिए. मैं आपका मदद कर देता हू . उसने कार्ड को एटीएम में डाल कर कहा कि इसमें बैलेंस नहीं है. उसने मुझे एटीएम कार्ड वापस कर दिया. मैंने बिना देखे एटीएम कार्ड को रख लिया. पुन: शाम में राजस्थान होटल के समीप एटीएम में रुपये निकासी करने के लिए गया तो वहां भी निकासी नहीं हुई. वहां के गार्ड ने कहा कि आप का एटीएम ब्लॉक हो गया है. इसके लिए स्थानीय शाखा में जाकर संपर्क करें. फिर में अपना घर मानसी बलहा आगामी सुबह जब घर वालों को यह बताया कि तो एटीएम एवं रसीद देख कर चौंक गये. वह एटीएम राजवंशी श्रीवास्तव के नाम का निकला. तुरंत ग्राहक सेवा केंद्र में बात कर एटीएम को ब्लॉक करवाया. तब तक उच्चकों ने एक लाख 75 हजार रुपये भागलपुर, पूर्णिया एवं खगडि़या में उपयोग कर निकासी कर ली.
BREAKING NEWS
उच्चकों ने उड़ाये एक लाख 75 हजार रुपये
प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के बलहा निवासी सेवानिवृत्त उप उद्योग निदेशक कृष्ण मोहन दिनकर के एटीएम से उच्चकों ने एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में खगडि़या थाना में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वे डॉक्टर से दिखाने खगडि़या गये. महात्मा गांधी पथ स्थित एटीएम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement