खगडि़या: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को अपने सभा के दौरान सामंती लोगों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सामंती लोग उन्हें कुरसी पर नहीं देखना चाहते हैं. पार्टी में सबसे बड़े सामंती नीतीश कुमार हैं. उन्होंने पहले जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया और अब खुद उनकी कुरसी हड़प ली.
यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाये जाने के फैसले के बाद जिले में प्रदर्शन कर रहे महादलितों ने कही. प्रदर्शन कर रहे मांझी के समर्थक किशोर दास, अति सुंदर दास, बादल दास, योगेंद्र दास, छत्रधारी दास, मांगन दास, मनोज राम, सोनू पासवान, सनोज कुमार आदि ने बताया कि जिले के महादलित मांझी के समर्थन में एकजुट हो रहे हैं और नीतीश कुमार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
जिले के महादलित मांझी के साथ हैं और साथ रहेंगे. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार सामंती स्वभाव होने के कारण महादलितों का अपमान किया है. यह अपमान महादलित बरदाश्त नहीं करेंगे. मांझी समर्थकों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन स्थानीय राजेंद्र चौक पर किया. साथ ही नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की.