11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को भेजा गया लंबी छुट्टी पर

चौथम. जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थापित अंगरेजी विषय के शिक्षक अली खां पर 2014 के अप्रैल माह में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. मामले की विभागीय जांच के दौरान आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था. बीते एक साल के बाद एक सप्ताह पूर्व नवोदय विद्यालय के पटना जोन के वरिष्ठ […]

चौथम. जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थापित अंगरेजी विषय के शिक्षक अली खां पर 2014 के अप्रैल माह में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. मामले की विभागीय जांच के दौरान आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था. बीते एक साल के बाद एक सप्ताह पूर्व नवोदय विद्यालय के पटना जोन के वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को आरोप से मुक्त करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय सोनवर्षा में ही पुन: पदस्थापित कर दिया. विभागीय आरोप से मुक्त हुए शिक्षक अली खां ने बीते शनिवार को अपना योगदान विद्यालय में दिया. खां के योगदान खबर सुनते ही खां के विरोधी गुट के शिक्षकों ने विद्यालय छात्र छात्राओं को आंदोलन के लिए भड़काया, जिसका परिणाम निकला कि छात्र छात्रा एक जूट होकर खां के खिलाफ सड़क पर उतर आये. आरोपी शिक्षक को लांग लीव पर भेजा गयाजवाहर नवोदय विद्यालय के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी राजीव रोशन ने स्थिति की जानकारी लेते हुए प्राचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा को आरोपी शिक्षक खां को लांग लीव पर भेज देने का निर्देश दिया. वहीं आरोपी शिक्षक खां को किसी अन्य जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थापित करने के लिए विभाग को अनुशंसित पत्र भेजने को कहा. छात्रों ने बनाया शिक्षक को बंधकविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षक व पूरे परिवार को घंटो बंधक बनाये रखा. स्थानीय प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी खां उनके परिवार को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें