खगडि़या. जिले के 129 पंचायत व 46 वार्डों में 27 जनवरी को एक साथ बैठक होगी. यह बातें बुधवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्रभारी द्वारा मंडल अध्यक्ष के सहयोग से पंचायत प्रभारी तय कर दिये गये हैं.
सदस्यता लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी प्रभारी पूरी तन्मयता से अपने क्षेत्रों में लगे हुए हैं. 27 जनवरी से ही जिला मुख्यालय व सभी मंडल मुख्यालय में कैंप लगा कर सदस्या अभियान चलाया जायेगा. प्रत्येक विधानसभा में 10-10 हजार सदस्य बन चुके हैं. सभी मोरचा को 10-10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
टॉल फ्री नंबर 18002662020 पर मिल्स कॉल कर कार्यकर्ता सदस्य बना रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को भेटनरी कॉलेज के मैदान में कर्पूरी ठाकुर जयंती मनायी जायेगी. जयंती समारोह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सभी मंडल अध्यक्ष की विशेष बैठक भी होगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी भाजपा जिला सचिव रनिश चंद्र, शत्रुघ्न भगत, प्रशांत खंडेलिया समेत अन्य मौजूद थे.