परबत्ता. प्रखंड के भूदान परचाधारी व्यक्तियों को दखल दिलाने के लिए अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी परबत्ता को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है. एडीएम के पत्र के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से भूदान परचा धारी के दखल दहानी के लिए 38 व्यक्तियों की सूची भेजी गयी थी.
इसमें दखल दहानी दिलाने के लिए निर्देश दिया गया था. इस संबंध में अंचल द्वारा भेजा गया प्रतिवेदन अधूरा था. इस पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में असंतोष प्रकट किया गया था. पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिस परचाधारी को जमीन पर दखल है. उनका जमाबंदी कायम कर दिया जाये.