चौथम: विद्यालय भवन निर्माण राशि के गबन के आरोपी तत्कालीन मध्य विद्यालय ठुठ्ठी के प्रधानाध्यापक शंभु मंडल पर बीइओ द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी. जबकि सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए 24 सितंबर 2014 को गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बीइओ को दिया था.
विद्यालय भवन निर्माण के राशि गबन के आरोपी शिक्षक के विरुद्ध 19,48,644 रुपये गबन का आरोप है. वर्तमान में मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में पदस्थापित उक्त आरोपी शिक्षक ने उक्त राशि का उठाव कर विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराया. उस राशि को अपने निजी खर्च में व्यय कर दिया. हालांकि विभागीय दबाव में शिक्षक ने उक्त राशि में 2,50,000 रुपये चेक द्वारा विभाग को भुगतान किया. प्राथमिक शिक्षा पदाधिकारी ने राम कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक ने उक्त राशि को जमा करने के लिये एक सप्ताह का समय मांगा था जो वे नहीं कर पाये.