-काटे गये हाजिरी पर फिर से बना ली हाजिरी परबत्ता. प्रखंड के भरसों पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय थेभाय में मंगलवार को अनुशासनहीनता का अजीबोगरीब नजारा मंगलवार को उस समय सामने आया, जब विद्यालय की शिक्षिका खुशबू कुमारी एवं शिक्षक अनिल कुमार ने अपने काटे हुए उपस्थिति पंजी में जबरन पुन: हस्ताक्षर बना लिया. दरअसल भरसो पंचायत के मुखिया सुशील सिंह को यह सूचना मिली थी कि विद्यालय के कई शिक्षक सप्ताह में दो तीन दिन आते हैं और शेष दिनों का हाजिरी बना लेते हैं. ऐसे लोग कहते हैं. मुखिया ने सोमवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इसमें खुशबू कुमारी का तीन दिनों से कॉलम खाली पाया गया तथा अनिल कुमार का एक दिन कॉलम खाली था. मुखिया ने खाली कॉलम को अनुपस्थित का ए लिख दिया. इसके अलावा इस मामले को मुखिया ने निरीक्षण पंजी में भी दर्ज किया. मंगलवार को खुशबू कुमारी ने न केवल पिछले तीनों दिनों की हाजिरी बना लिया. निरीक्षण पंजी में मुखिया द्वारा दर्ज किये गये टिप्पणी को भी काट दिया. इस मामले पर मुखिया सुशील सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि कई शिक्षक विद्यालय प्रधान की सहमति से पहले अपने कॉलम में छोटे छोटे अक्षरों में सीएल भर देते हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान दिवाकर यादव ने बताया कि वे विद्यालय से बाहर है तथा उन्हें भी इस संबंध में सूचना मिली है. विद्यालय आने पर वे इसकी जांच करेंगे.
काटे हाजिरी का शिक्षिका ने बनाया
-काटे गये हाजिरी पर फिर से बना ली हाजिरी परबत्ता. प्रखंड के भरसों पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय थेभाय में मंगलवार को अनुशासनहीनता का अजीबोगरीब नजारा मंगलवार को उस समय सामने आया, जब विद्यालय की शिक्षिका खुशबू कुमारी एवं शिक्षक अनिल कुमार ने अपने काटे हुए उपस्थिति पंजी में जबरन पुन: हस्ताक्षर बना लिया. दरअसल भरसो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement