परबत्ता. प्रखंड तथा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की दशा को और सुधारने के लिए विभाग कृत संकल्पित दिखायी दे रहा है. इसके तहत पहले गोगरी प्रखंड के शिरनियां गांव में तथा परबत्ता प्रखंड के झंझड़ा गांव में विद्युत सब स्टेशन चालू हो चुका है. अब नयी जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड के राटन गांव के निकट चरवाहा विद्यालय की जमीन पर एक लाख 32 हजार वोल्ट का ग्रिड स्टेशन बनाये जाने को लेकर पहल शुरू हो गया है. बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने इसके निर्माण के लिए निविदा जारी कर दिया है. इस कार्य को पूरा करने की अवधि बाहर माह रखा गया है. 5 जनवरी तक इस निविदा को डाला जा सकेगा तथा छह जनवरी को इसे खोला जायेगा. इसके साथ साथ इतनी ही क्षमता का ग्रिड स्टेशन तेघड़ा, सिमरी बख्तियारपुर तथा तारापुर में भी बनाया जायेगा. इस चारों ग्रिड स्टेशन के निर्माण की लागत 82 करोड़ 38 लाख रुपये आकलीत की गयी है. कंपनी के मुख्य अभियंता जीके चौबे द्वारा हस्ताक्षरित इस टेंडर के जारी होने के पूर्व परबत्ता प्रखंड के करना गांव के निकट विद्युत सब स्टेशन का टेंडर जारी किया जा चुका है. विगत माह स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने जनसंपर्क के दौरान गोगरी प्रखंड में घोषणा किया था कि चरवाहा विद्यालय की भूमि का उपयोग विद्युत ग्रिड स्टेशन के लिए किया जायेगा. बहरहाल अब गोगरी अनुमंडल के सभी तीनों प्रखंडों को और अधिक विद्युत सुविधा मिलने का रास्ता आसान होता नजर आ रहा है.
गोगरी में बनेगा बिजली ग्रिड स्टेशन, निविदा जारी
परबत्ता. प्रखंड तथा अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की दशा को और सुधारने के लिए विभाग कृत संकल्पित दिखायी दे रहा है. इसके तहत पहले गोगरी प्रखंड के शिरनियां गांव में तथा परबत्ता प्रखंड के झंझड़ा गांव में विद्युत सब स्टेशन चालू हो चुका है. अब नयी जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड के राटन गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement