Advertisement
शहर की दुकानों में सजने लगा है ग्रिटिंग्स
खगड़िया : नव वर्ष आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर शहर की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर में नववर्ष के आगमन को लेकर लोग ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी करने लगे हैं. सागरमल चौक, थाना रोड, एमजी मार्ग में रंग बिरंगे आकर्षक ग्रिटिंग्स दुकानों में सजने लगे हैं. स्थानीय दुकानदार […]
खगड़िया : नव वर्ष आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर शहर की रौनक बढ़ती जा रही है. शहर में नववर्ष के आगमन को लेकर लोग ग्रिटिंग्स कार्ड की खरीदारी करने लगे हैं. सागरमल चौक, थाना रोड, एमजी मार्ग में रंग बिरंगे आकर्षक ग्रिटिंग्स दुकानों में सजने लगे हैं.
स्थानीय दुकानदार चंदन खेतान ने बताया कि इस वर्ष आकर्षक व मनमोहक ग्रिटिंग्स बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत पांच रुपये से लेकर 450 रुपये तक रखी गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में क्रिसमस डे को लेकर क्रिसमस ट्री, स्टार टोपी, गिफ्ट आइटम में बॉल, घंटी, ड्रम आदि सामग्री उपलब्ध है. क्रिसमस डे को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखी जा रही है.
खरीदारी कर रही मितुषी केडिया ने कहा कि हर वर्ष वह क्रिसमस डे धूमधाम से मनाती हैं. कहा कि वह टोपी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस डे 25 दिसंबर को मनाया जाता है. वहीं क्रिसमस डे तथा नये साल के आगमन को लेकर गिफ्ट की दुकान पूरी तरह सज गयी है. रूपा गिफ्ट कॉर्नर के संचालक अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां भी 10 रुपये से लेकर 400 रुपये तक के ग्रिटिंग्स हैं.
उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रिटिंग्स का क्रेज कम नहीं हुआ है. हां थोड़ा प्रभावित हुआ है. क्योंकि ज्यादातर युवा पीढ़ी एसएमएस या फिर फेसबुक के माध्यम से ही नये साल की शुभकामनाएं देते हैं. यद्यपि अब नया जमाना आ गया है. लोग मोबाइल पर ही नये वर्ष की शुभकामनाएं रात्रि के 12 बजे से ही देना शुरू कर देते हैं. लेकिन इन सभी बातों के बीच ग्रिटिंग्स का महत्व कम नहीं हुआ है. बाजार के विभिन्न दुकानों पर ग्रिटिंग्स सजा कर रखे गये हैं.
खासकर नये साल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुछ लोग दूर अपने संबंधी को तो कुछ लोग अपने दोस्त तथा कुछ अपने गर्ल फ्रेंड आदि को ग्रिटिंग्स भेजते या गिफ्ट करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement