पसराहा (खगड़िया) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के राजपूत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला में एमडीएम खाने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये. सभी छात्रों का इलाज फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में किया जा रहा है.
बीमार छात्र लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमार, जानकी कुमारी, विक्रम कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जबकि दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में छिपकली गिर जाने जाने से ऐसा हुआ है. वहीं इस भोजन के खाने से विद्यालय के लगभग सौ से अधिक बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के साफ-सफाई व ठीक ढंग से रखरखाव नहीं होने के कारण भोजन में छिपकली गिर गयी, जिससे विद्यालय के छात्र बीमार पड़ गये.
पीएचसी प्रभारी डॉ पटवद्ध्र्रन ने बताया कि छिपकली के शरीर में जहर होता है, जो विद्यालय में बनाये गये भोजन में गिर गया, इस कारण से ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि फिलहाल पांच बच्चों की हालत गंभीर है. शेष सौ से अधिक बच्चों को दवा दी गयी है.
विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनैना देवी ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार हो रहे हैं. प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
* परबत्ता प्रखंड के राजपूत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला की घटना
* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज