खगडि़या : शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं. छात्रों को उचित शिक्षा दिलाने के लिए माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति जिला परिषद द्वारा किया गया. शिक्षकों के नियुक्ति के बाद अब भवन की आवश्यकता महसूस होने लगी. उक्त बातें राबड़ी नगर जंगली टोला में डॉ भीम राव आंबेडकर ठाकुर प्रसाद माध्यमिक स्कूल के भवन के शिलान्यास के दौरान डॉ विद्यानंद दास ने कही.
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने के बाद आस पास के गांव के बच्चों को अन्य गांव जाने की परेशानी दूर होगी. शिक्षा में गुणात्मक सुधार भी होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रहा है. ग्रामीणों की मांग को जल्द ही पूरी की जायेगी. इधर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य से प्राथमिक स्कूल को मध्य विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की.
मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विष्णुदेव प्रसाद, एचएम श्रीराम प्रसाद, वकील राम, बालेश्वर साह, डॉ राजा राम चौधरी आदि मौजूद थे.