परबत्ता : प्रखंड के एलपीजी उपभोक्ताओं में इन दिनों अफरा तफरी का माहौल है. सरकार द्वारा जनवरी 2015 से गैस की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में भेजने की घोषणा के बाद लोग फॉर्म जमा करने को लेकर परेशान है.
वहीं परबत्ता बाजार स्थित गैस एजेंसी तिरुपति ग्रामीण गैस वितरक द्वारा इस संदर्भ में अब तक फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. दिन बीतने के साथ उपभोक्ताओं में इसे लेकर बेचैनी बढ़ रही है. गैस एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि फॉर्म अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. फॉर्म आते ही उपलब्ध करा दिया जायेगा.