23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंुगेर ने बरौनी को शिकस्त दे फाइनल में पहुंचा

आज नेपाल व मुंगेर के बीच होगा फाइनल मुकाबला फोटो 16 मेंकैप्सन- खेलते खिलाड़ीप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या)क्षेत्र के मुश्किपुर जनता मैदान में चल रहे स्वर्गीय विधानचंद्र मिश्र फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में बुधवार को मुंगेर ने बाजी मारी. कड़े मुकाबले के बीच मुंगेर ने बरौनी को 5-2 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित […]

आज नेपाल व मुंगेर के बीच होगा फाइनल मुकाबला फोटो 16 मेंकैप्सन- खेलते खिलाड़ीप्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या)क्षेत्र के मुश्किपुर जनता मैदान में चल रहे स्वर्गीय विधानचंद्र मिश्र फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में बुधवार को मुंगेर ने बाजी मारी. कड़े मुकाबले के बीच मुंगेर ने बरौनी को 5-2 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. दूसरे सेमी फाइनल मैच का शुभारंभ गोगरी थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ने खिलाडि़यों से परिचय लेकर किया. मैच के आरंभ होने के बाद पहले हाफ से हीं मुंगेर टीम हावी रहा तथा आठवें मिनट में ही मुंगेर के स्टार नवोदित दिलशेर ने पहला गोल दागा़ पुन: 20वें मिनट में मो आफताब ने गोल किया तथा लगातार गोल के साथ पहले हाफ में मुंगेर 4-0 से आगे रहा. वहीं दूसरे हाफ में बरौनी ने काफी संघर्ष करने के बाद 50वें मिनट में विनय कुमार के एक गोल के साथ किसी तरह दो गोल कर सकी़ मैच के आखिरी दौर में मुंगेर ने एक गोल पुन: दाग कर 5-2 के बढ़त के साथ अपनी जीत दर्ज की. इसके साथ हीं मुंगेर टीम फाइनल में पहुंच गयी. मो दिलशेर को बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट ऑफ 22 का खिताब मिला. खेल का आकर्षण रहे सरफराज को पब्लिक च्वाइस का खिताब मिला. मौके पर रेफरी के रूप में शंकर कुमार, रोशन गुप्ता एवं आनंद गुप्ता उपस्थित थे़ उद्घोषक आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव थे. इस अवसर पर समिति के सदस्य जावेद अख्तर, सुभाष कुमार, तबरेज आलम, मो औरंगजेब आलम, नैयर आजम, शोभाकांत सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, विजय कुमार निराला, एसआइ संतोष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें