14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी के बैंक में पार्किंग नहीं सड़क पर लगे रहते हैं वाहन

गोगरी : आप यदि यूनियन बैंक जा रहे हैं तो आपको वाहन लगाने की कोई चिंता नहीं. आपका जहां मन करे वहां वाहन को खड़ी कर सकते हैं. पार्किंग की कोई सुविधा तो है नहीं, कोई कहने वाला भी नहीं है. यही हाल है अनुमंडल की सड़कों का. जहां बैंक आने वाले ग्राहक अपनी मनमर्जी […]

गोगरी : आप यदि यूनियन बैंक जा रहे हैं तो आपको वाहन लगाने की कोई चिंता नहीं. आपका जहां मन करे वहां वाहन को खड़ी कर सकते हैं. पार्किंग की कोई सुविधा तो है नहीं, कोई कहने वाला भी नहीं है.

यही हाल है अनुमंडल की सड़कों का. जहां बैंक आने वाले ग्राहक अपनी मनमर्जी से वाहन को सड़कों पर खड़ा करते हैं. जिस कारण प्रतिदिन घंटों जाम लगता है. बैंक का खुद का पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना भी इसका बड़ा कारण बना हुआ है.
गोगरी में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और यूनियन बैंक गोगरी के सामने रह रहे राजेश खेतान ने बताया कि जमालपुर बाजार में किसी भी बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस वजह से बैंक आने वाले उपभोक्ता सड़क पर ही अपनी साइकिल सहित वाहन खड़ा करते हैं. लिहाजा, सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
प्रशासनिक स्तर पर इस ओर पहल नहीं किये जाने से समस्या विकराल होती जा रही है. जमालपुर बाजार का 14 नंबर रोड हो, रामपुर रोड हो या महेशखूंट- अगुवानी मुख्य पथ हो. सभी जगह लोग सड़क पर मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि ऑटो व अन्य वाहन भी खड़ा कर देते हैं.
बाजार को ठेला से किया अतिक्रमण
जमालपुर बाजार के बीचोबीच ठेला और टोकरी वाले ने अवैध कब्ज़ा जमा लिया है. सड़क का लगभग आधा भाग पार्किंग में चला जा रहा है. ऐसे में सड़क संकरी गली बन जाती है. इससे बार- बार टावर चौक, बाजार व बायपास में जाम की समस्या बनी रहती है.
टावर चौक के पास तो आॅटो चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा सवारी चढ़ाते-उतारते हैं. नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उक्त स्थल पर ऑटो लगाए जाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था. लेकिन धरातल पर अनुपालन करवाने की फुर्सत अधिकारी को नहीं मिली है.
कहते हैं एसडीओ
प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बाजार में जगह के अभाव में पार्किंग की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी है. सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या से निदान दिलाया जायेगा.
सुभाषचंद्र मंडल, एसडीओ गोगरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें