खगड़िया : जिले के चिकित्सकों ने 2025 तक खगड़िया को यक्ष्मा मुक्त जिला घोषित करने का संकल्प लिया है. आईएमए व ट्यूबरक्लोसिस नेशनल प्रोग्राम से जुड़े चिकित्सा पदाधिकारियों की सेमिनार सोमवार को कचहरी रोड स्थित एक होटल की गयी. सेमिनार की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. अरूण कुमार ने किया. बैठक में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. केके सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीशचंद्रा, डॉ. आरके तुलस्यान, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेकानंद,आईएमए के सचिव डा. प्रेम कुमार आदि ने भाग लिया.
Advertisement
चिकित्सकों ने लिया 2025 तक टीबी मुक्त जिला घोषित करने का संकल्प
खगड़िया : जिले के चिकित्सकों ने 2025 तक खगड़िया को यक्ष्मा मुक्त जिला घोषित करने का संकल्प लिया है. आईएमए व ट्यूबरक्लोसिस नेशनल प्रोग्राम से जुड़े चिकित्सा पदाधिकारियों की सेमिनार सोमवार को कचहरी रोड स्थित एक होटल की गयी. सेमिनार की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. अरूण कुमार ने किया. बैठक में आईएमए के अध्यक्ष […]
सेमिनार में भाग ले रहे चिकित्सकों ने ट्यूबरक्लोसिस को 2025 तक देश से खत्म करने के लिए अपनी अपनी सहमति जतायी. चिकित्सकों ने कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम को पूर्ण रूप से संचालित करने के लिए सभी चिकित्स दृढ़ संकल्पित हैं. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आईएमए के चिकित्सकों ने कमर कस ली है. इसे हर हाल में सफल बनाना है.
मिलता है प्रोत्साहन राशि : इसके लिए हर 15 दिन के अंदर अपने-अपने नर्सिंग होम में जितने मरीज को ट्यूबरकुलोसिस डायग्नोसिस होगा. उनकी सूचना विधिवत डीटीओ को देने का निर्णय लिया. ताकि सही समय पर मरीज का इलाज हो सके. जिले में ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों की सही संख्या का आकलन किया जा सके. मालूम हो कि सरकार द्वारा ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों को फ्री में दवा देने का प्रावधान है.
साथ ही इस कार्य में प्रोत्साहन राशि ₹500 रूपया स्वास्थ्य कर्मी को भी देने की व्यवस्था है. यदि सही स्वास्थ्य कर्मी को प्रोत्साहन राशि एवं सही मरीजों को दवा मिले तो इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में वक्त नहीं लगेगा. आईएमए ने चिकित्सकों को इस कार्य के प्रचार प्रसार के लिए अपने अपने स्तर से उचित कार्य करने का अनुरोध किया है. आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. प्रेम कुमार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
सेमिनार में भाग लेने वाले चिकित्सक
सेमिनार में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस जेड रहमान, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. पवन कुमार,प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. संजय कुमार, डाॅ एसके पंसारी, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ देवव्रत , डाॅ प्रभात कुमार, डाॅ योगेश कुमार, डाॅ अमर सत्यम, डाॅ जय किशोर ,डाॅ नरेंद्र कुमार, डाॅ एके सुल्तानिया, रंजीत कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ अरनव आलोक, डॉ गुल सरोवर, डॉ पीके सिन्हा, डॉ नाहर, डॉ राजेश कुमार, डॉ राकेश कुमार,
डॉ जयशंकर, डॉ नागमणि, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ नवनीत केडिया, डॉ दीपक कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ विजेंद्र विद्यार्थी, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ रणधीर कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ कुमार दीपक ,डॉ के मुरारी, डॉ संतोष डोकानिया, डॉ मुकेश कुमार, डॉ तरुण कुमार, डॉ आरके गुप्ता , डॉ आरके वर्मा, डॉ बृजेश कुमार, डॉ मुकुल कुमार, डॉ अमित कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement