खगड़िया : शहरी इलाके में जलजमाव से ग्रसित इलाके के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. नगर परिषद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर, चित्रगुप्तनगर, आदर्श कॉलोनी, डीएवी रोड, टीचर्स कॉलोनी, सन्हौली पंचायत आदि इलाके में जलजमाव से निजात दिलाने में हो रही देरी के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने एसडीओ कार्यालय के आगे सड़क जाम पर प्रदर्शन किया. इस दौरान टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नारेबाजी की. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सन्हौली ढाला से परमानंदपुर जाने वाले मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिंदा को छोड़िये शव को भी दाह संस्कार के लिये घंटों इंतजार करना पड़ा.
Advertisement
सड़क जाम के कारण शव को दाह संस्कार करने के लिए घंटों करना पड़ गया इंतजार
खगड़िया : शहरी इलाके में जलजमाव से ग्रसित इलाके के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. नगर परिषद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर, चित्रगुप्तनगर, आदर्श कॉलोनी, डीएवी रोड, टीचर्स कॉलोनी, सन्हौली पंचायत आदि इलाके में जलजमाव से निजात दिलाने में हो रही देरी के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने एसडीओ कार्यालय के आगे सड़क जाम पर […]
एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल आदि के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया. एसडीओ ने बताया कि जलनिकासी के लिये पंप लगाये गये हैं. दिन रात पानी निकालने का काम जारी है. जल्द ही लोगों को जलजमाव से निजात दिला दिया जायेगा. बता दें कि शहर के 19 वार्ड में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. शहर के इन इलाकों में रहने वाले लोग नाव के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं.
शव को भी करना पर घंटो इंतजार
बुधवार को जलजमाव से पीड़ित लोगों ने जिलाप्रशासन और जनप्रतिनोधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए घंटो सड़क जाम रखा. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. शहर के मालगोदाम रोड से अगवानी घाट को जा रहे शव यात्रा भी जाम में फंस गयी. शव के साथ साथ उनके परिजनों को भी घंटों जाम टूटने का इंतजार करना पड़ा. बाद जाम कर रहे आंदोलनकारियों ने गाड़ी को बगल कराकर शव वाहन को दूसरे रास्ते से निकालने दिया.
बड़ा सवाल : आखिर कब तक मिलेगी जलजमाव से मुक्ति
नगर परिषद क्षेत्र के 19 वार्ड सहित शहर से सटे सन्हौली वार्ड में जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सड़े गले पानी के बीच जिंदगी गुजारना पड़ रहा है.
जलजमाव की समस्या से निदान कब तक मिलने के आसार हैं, यह बड़ा सवाल लोगों को कुरेद रहा है. नतीजतन, बुधवार को जलजमाव से प्रभावित लोगों ने कचहरी रोड को जाम कर दिया. जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कचहरी रोड पर चक्का जाम होने से संसारपुर से लेकर अस्पताल चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वर्किंग डे होने से जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग रास्ता बदलकर निकलते नजर आये.
सता रहा महामारी का खतरा
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि अब जलजमाव से महामारी का खतरा मंडरा रहा है. जमे पानी से उठते दुर्गन्ध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. लोगों का कहना था कि अगर जल्द ही जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होती है तो महामारी फैलने की आशंका है. जाम स्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा मोटरपंप लगा कर जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है.
करीब चार घंटे बाद जाम हटा लिया गया. बताया जाता है कि स्थानीय जनप्रातिनिधि संहौली पंचायत के उपमुखिया अनान्द कुमार,मनीष कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर यादव ,वार्ड पार्षद शिवराज यादव, रांको पंचायत के मुखिया कारेलाल यादव, प्रदुमन चौधरी सहित दर्जनों भर जनप्रतिनिधियों ने आंदोलनकारियों को समझने का प्रयास किया. जिसके बाद नगर परिषद और संहौली पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से पहल कर मोटर पम्प लगाया गया. जल निकासी के लिये मोटरपंप के लगने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement