खगड़िया : दिग्गजों को पछाड़ कर बबलू कुमार मंडल जदयू जिलाध्यक्ष चुने गये. बबलू मंडल को 69 मत प्राप्त हुये. बुधवार को टॉउन हॉल में जदयू जिलाध्यक्ष के लिए आयोजित चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें विधान पार्षद सोनेलाल मेहता को एक मत, साधना देवी को एक मत, विक्रम यादव को तीन मत, जबकि शिवशंकर सुमन को एक भी मत नहीं मिला. बबलू कुमार मंडल को 69 मत मिले.
Advertisement
दिग्गजों को पछाड़ बबलू बने जदयू जिलाध्यक्ष
खगड़िया : दिग्गजों को पछाड़ कर बबलू कुमार मंडल जदयू जिलाध्यक्ष चुने गये. बबलू मंडल को 69 मत प्राप्त हुये. बुधवार को टॉउन हॉल में जदयू जिलाध्यक्ष के लिए आयोजित चुनाव में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें विधान पार्षद सोनेलाल मेहता को एक मत, साधना देवी को एक मत, विक्रम यादव को […]
जदयू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जदयू संगठनिक चुनाव वर्ष 2019 से 2022 के लिए टॉउन हॉल में मतदान कराया गया. चुनाव में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सदर विधायक पूनम देवी यादव, बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल ने भाग लिया. मतदान में जिला प्रशासन का सहयोग मिला. मतदान की शुरुआत 11 बजे हुई.
यह प्रक्रिया तीन घंटे तक चलती रही. उम्मीदवारों तथा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैलेट बॉक्स को खोला गया. इसमें बबलू कुमार मंडल को 69 मत प्राप्त हुए. चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवं सिद्धांतों का पालन किया गया. चुनाव की प्रक्रिया बिलकुल ही पारदर्शी रही. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बबलू मंडल को चुने जाने की सूचना पार्टी कार्यालय पटना भेजा गया.
इधर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को सदर विधायक पूनम देवी यादव, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद मोहन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव नीलम वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, प्रदेश महासचिव उर्फ मुखिया सुनील कुमार सिंह,परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन, मणिभूषण राय, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह, नगर निकाय प्रकोष्ठ के विनय कुमार, नगर उपसभापति सुनील पटेल सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement