अलौली : प्रखंड के रौन पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को मध्य विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि रौन पंचायत के पांच के सदस्य रब्बानी सात निश्चय योजना के तहत नल जल का बोरिंग लगा रहे थे. इसी बीच गांव के ही एक युवक द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की.
Advertisement
आरोपित को भगाने का आरोप लगा आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
अलौली : प्रखंड के रौन पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को मध्य विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि रौन पंचायत के पांच के सदस्य रब्बानी सात निश्चय योजना के तहत नल जल का […]
रब्बानी द्वारा विरोध किये जाने पर थ्रीनट निकालकर फायरिंग कर दी. इसमें रब्बानी बाल-बाल बच गये. इसी बीच रब्बानी व उसके भाई ने उस बदमाश को थ्रीनट के साथ पकड़ लिया. उसके बाद घटना की जानकारी अलौली पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपित बदमाश फरार हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस यदि तत्पर रहती, तो बदमाश भाग नहीं पाते. इधर, सड़क जाम कर रहे लोगों को थानाध्यक्ष ने समझा बुझाकर जाम हटाया. लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रही.
जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने कहा कि लगाये गये आरोप की जांच की जायेगी. इधर आक्रोशित लोगों को सरपंच प्रदीप शर्मा, पैक्स अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार आदि ने भी लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस पर लगाया गया आरोप गलत है. अब तक पीड़ित द्वारा बदमाश के विरुद्ध आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
महेशखूंट में केबिन ढाले पर जाम हो गया आम
महेशखूंट. रेलवे स्टेशन केबिन ढाला पर हर वक्त जाम लगा रहता है. जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. एनएच 31 एवं 107 का संगम स्थल महेशखूंट आसाम रोड चौराहा है. यह सड़क अगुवानी घाट को सीधा जोड़ती है.
लंबे समय से इस सड़क मार्ग पर उपरगामी पैदल पुल की मांग हो रही है लेकिन रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. फिलहाल जब केबिन का ढाला बंद हो जाता है तो सड़क दोनों ओर सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. पैदल यात्रियों को भी घंटों गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है.
घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस स्थल पर रेल ऊपरीगामी पुल निर्माण के क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अनेकों बार धरना प्रदर्शन तथा रेल रोको अभियान चलाया गया. लेकिन परिणाम कुछ नहीं हुआ. सड़क यातायात की सबसे भयावह: स्थिति इन स्थलों पर है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजपथ 31 एवं 107 के संगम स्थल आसाम रोड चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति नहीं होने से सड़क यातायात अवरुद्ध होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement