अलौली : प्रखंड के हथवन पंचायत में हाई स्कूल खेालने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. अलौली शहरबन्नी पथ को जाम कर ग्रामीणों ने नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा हथवन पंचायत में हाई स्कूल नहीं खुला तो वे लोग आन्दोलन करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के लापरवाही के कारण आज तक हथवन पंचायत के एक भी हाई स्कूल नहीं खुला.
Advertisement
हथवन में हाई स्कूल खोलने की मांग को ले ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अलौली : प्रखंड के हथवन पंचायत में हाई स्कूल खेालने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. अलौली शहरबन्नी पथ को जाम कर ग्रामीणों ने नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा हथवन पंचायत में हाई स्कूल नहीं खुला तो वे लोग आन्दोलन करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के लापरवाही के […]
पंचायत के बच्चे अन्य पंचायत में हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने जाना पड़ता. अभिभावक हरेराम यादव, प्रभात कुमार, रमाकांत यादव, राजकिशोर यादव, कारी यादव ,चमरू यादव ,पंकज कुमार, राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ग्रामीण छात्रों को चार किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि हथवन एक मध्य विद्यालय जिसमें आठ वर्ग तक की पढ़ाई होती है.
उन्होंने कहा कि पंचायत के मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में उत्क्रमित कर दिया जाय. देर शाम को आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस बल पहुंचने की बात सामने आयी. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हथवन में हाईस्कूल की मांग पूरी नहीं की गयी तो वे लोग आन्दोलन करेंगे.स्थानीय लोगों ने बताया कि हथवन पंचायत में दो मध्य विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय है. लेकिन एक भी हाई स्कूल नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement