खगड़िया : सदर प्रखण्ड के सन्हौली पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 15 कबीर नगर पावर हाउस के निकट सन्हौली में उमेश यादव के घर से अजीत सिंह के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13.42 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सदर विधायक पूनम देवी यादव ने फीता काट कर किया.
Advertisement
खगड़िया की गली-गली में बनेंगी पक्की सड़कें
खगड़िया : सदर प्रखण्ड के सन्हौली पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 15 कबीर नगर पावर हाउस के निकट सन्हौली में उमेश यादव के घर से अजीत सिंह के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13.42 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सदर विधायक पूनम देवी यादव ने फीता काट कर किया. […]
मौके पर सदर विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि खगड़िया की गली गली में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. क्षेत्र के सभी गांव को जिला मुख्यालय मार्ग से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित हैं. विधायक ने कहा कि एन एच 31 दुर्गापुर व नन्हकू मंडल टोला से मथार दियारा तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर बजट सत्र के दौरान विधान सभा में सरकार से सवाल भी उठाये.
मथार जाने वाली सड़क बड़ी है. नन्हकू मंडल टोला स्थित मरगंग(मृत गंगा धार)पर पुल निर्माण कराने के बाद पहुंच पथ के लिए प्रयासरत हैं. जदयू विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए विकास कर रही हैं.शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,पुल-पुलिया,भवन,बिजली,पेयजल,या फिर सरकार के महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना आदि के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.
विधायक ने मानसी प्रखण्ड के बलहा पंचायत अंतर्गत बलहा बाजार दुर्गा स्थान के प्रांगण में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित 5.29 लाख लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी किया गया . युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने सदर विधायक के प्रयास से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया.
इस अवसर पर आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,अमित कुमार प्रिंस,केदार चौरसिया,रविन्द्र सिंह,अरूण कुमार वर्मा,उमेश यादव,,नन्दकिशोर साह,उदय कुमार,के पी समदर्शी,डी के मेहता,अरविन्द पटेल,रामानन्द पासवान,ममता देवी,स्वीटी कुमारी,बेबी देवी,सोनम कुमारी,मनीष कुमार,वार्ड सदस्य निवाश ठाकुर, बलहा में गोपाल कृष्ण चौधरी, पंकज यादव, राजेश यादव, मुकेश मधु, श्रवण ठाकुर, पवन साह, शरीफउद्दीन, दर्वेश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement