खगड़िया/गोगरी : इस वर्ष 15 अगस्त जिले के भाई और बहनों के लिए बहुत खास है. क्योंकि 19 साल के बाद स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन एक साथ मनाने का योग बना है. इससे पहले यह संयोग वर्ष 2000 में बना था. इस बार बहनें सिद्धि योग में भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेगी. प्रकांड ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. शुभम सावर्ण ने बताया कि इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह पांच बजकर 49 मिनट से शाम 6.01 बजे तक है.
Advertisement
19 साल बाद स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन एक साथ
खगड़िया/गोगरी : इस वर्ष 15 अगस्त जिले के भाई और बहनों के लिए बहुत खास है. क्योंकि 19 साल के बाद स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन एक साथ मनाने का योग बना है. इससे पहले यह संयोग वर्ष 2000 में बना था. इस बार बहनें सिद्धि योग में भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेगी. प्रकांड ज्योतिषाचार्य पंडित […]
खास बात यह भी है कि इस बार श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा 14 अगस्त को ही दोपहर तीन बजकर 45 मिनट से शुरू हो जायेगी. इसलिए बहनें भाइयों की कलाई पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच रक्षाबंधन का अनुष्ठान कर सकती हैं. रक्षाबंधन को लेकर शहर के साथ-साथ प्रखंड के बाजारों सहित गांव में भी राखियों के दुकान सज गयी है.
बाजारों में बिकने लगी राखियां
इस बार राखी की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि राखी दुकानदारों का कहना है कि हर बार राखी की बिक्री एक सप्ताह पहले शुरू हो होती थी और रक्षाबंधन के दिन तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.लेकिन इस बार 15 दिन पहले से ही रखी दुकानों पर भीड़ लगने लगी है. जैसे- जैसे त्योहार नजदीक आयेगा बिक्री कई गुणा तक बढ़ जायेगी.
डाक से भी राखी भेजने लगे लोग
देश-विदेश में राखियां भेजने के लिए लोग पहले से ही राखियों की खरीददारी शुरू कर दिया है.
कहते हैं दुकानदार
दुकानदार कृष्णा कुमार, विजय सिंह,पुनित कुमार, अजय कुमार सुमन आदि ने कहा कि इस वार बहनों के लिए अलग-अलग किस्म के मोतियां व रंग-बिरंगी राखियों के अलावा चंदन की लकड़ी से बने गणेश के साथ जड़ी राखी, स्टोन राखी, टैडी बियर राखी व लाइट वाली राखियां मार्केट में आयी हुई है.
दुकानों के बाहर लगे स्टालों पर तरह-तरह की राखियां रखी हैं. दूर-दराज में रह रहे अपने भाई को राखी भेजने के लिए बहनों के लिए विशेष पैकेट की व्यवस्था की गयी है. इस पैकेट में राखी और रक्षाबंधन पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान को पैक किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement