खगड़िया : शहर से सटे मथुरापुर पंचायत के कमलपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 17 में भूमि विवाद को लेकर बालकृष्ण चौरसिया और योगेंद्र चौरसिया के बीच मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद के कारण योगेंद्र चौरसिया और उनके पुत्र मंगेश चौरसिया द्वारा बालकृष्ण चौरसिया और उनकी पत्नी मालती देवी के साथ कई बार मारपीट हो चुके हैं. गुरुवार को भी भूमि विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद को लेकर मारपीट, एक घायल
खगड़िया : शहर से सटे मथुरापुर पंचायत के कमलपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 17 में भूमि विवाद को लेकर बालकृष्ण चौरसिया और योगेंद्र चौरसिया के बीच मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद के कारण योगेंद्र चौरसिया और उनके पुत्र मंगेश चौरसिया द्वारा बालकृष्ण चौरसिया […]
मालती चौरसिया ने बताया कि नि:संतान होने के कारण हमारे संबंधी योगेंद्र और उनके पुत्र मंगेश द्वारा बार-बार जमीन हड़पने की लिए हम लोगों से लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते हैं. इसी दौरान गुरुवार को कहासुनी होते होते झगड़ा होने लगा जिसमें योगेंद्र चौरसिया और उसके बेटे मंगेश चौरसिया ने मेरे पति बालकृष्ण चौरसिया के सर पर लोहे के रॉड से वार किया जिससे उनका सर फट गया. जिसके बाद नगर थाना को इसकी सूचना दी गयी. नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाल कृष्ण चौरसिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement