खगड़िया : अब अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर सरकारी सहायता मिल जायेगी. घटना के बाद पॉलीथीन शीट,खाद्यान्न, बरतन, कपड़े खरीदने की राशि सहित नकद अनुदान उपलब्ध करवा दिया जायेगा. अग्नि से प्रभावित पीड़ित परिवारों सहाय्य राशि 24 घंटे के भीतर मुहैया कराने व आगजनी की घटना रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये राज्य आपदा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है.
Advertisement
24 घंटे के अंदर अग्निपीड़ित परिवारों को मिलेगी सरकारी सहायता
खगड़िया : अब अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर सरकारी सहायता मिल जायेगी. घटना के बाद पॉलीथीन शीट,खाद्यान्न, बरतन, कपड़े खरीदने की राशि सहित नकद अनुदान उपलब्ध करवा दिया जायेगा. अग्नि से प्रभावित पीड़ित परिवारों सहाय्य राशि 24 घंटे के भीतर मुहैया कराने व आगजनी की घटना रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने […]
आपदा विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने डीएम को पत्र लिखकर जिले में आगजनी के रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ आगजनी की स्थिति में आग पर फौरन काबू पाने की मुक्कमल व्यवस्था करने को कहा है. इतना ही नहीं प्रभावित पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सरकारी मदद उपलब्ध कराने को कहा गया है. खाद्यान्न की अनुपल़ब्धता की स्थिति में पीड़ित परिवार को खाद्यान्न की राशि देने के निर्देश दिये गये है.
पूरी तरह जले या क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तैयार कर अविलम्ब गृह क्षति अनुदान की राशि देने के अलावे आग में झुलस कर मरने वाले व्यक्ति के आश्रित को अनुग्रह अनुदान का भुगतान भी शीघ्र करने को कहा गया है.आगजनी की स्थिति में घटना स्थल पर अंचल के सीओ या फिर संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को घटनास्थल पर पहुंचना होगा. ताकि घटना स्थल पर तेजी से राहत एवं राहत कार्य आरंभ हो सके.
जबकि भीषण अग्निकांड में आपदा एडीएम या फिर डीएम घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेंगे. इधर, जिले के अधिकांश आगजनी के मामले में संबंधित पंचायत के हल्का कर्मचारी ही पहुंचते रहे हैं.इधर प्रधान सचिव ने आदेश जारी कर सीओ/एसडीओ को यातायात के तेज साधनों का इस्तेमाल कर अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचने को कहा है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी होंगी दुरुस्त
आगजनी की स्थिति में प्रायःयह बातें सामने आती रही है कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझ जाने के बाद पहुंचती है या फिर पहुंचती ही नहीं.फायर ब्रिगेड की स्थिति को सुधारने को लेकर भी आदेश दिये गए हैं.
जानकारी के मुताबिक आपदा विभाग के प्रधान सचिव डीएम को फायर बिग्रेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने,फायर बिग्रेड की खराब वाहन को दुरुस्त करने,चालक की कमी को स्थानीय स्तर पर दूर करने तथा अनुमंडल एवं थानास्तर पर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है,ताकि ग्रामीण व सुदुर इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिये फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर तेजी से पहुंच सके. जिला स्तर पर अग्निकांड से संबंधित घटनाओं के पर्यवेक्षण एवं सहाय्य कार्य के अनुश्रवण के जिला इमरजेंसी केन्द्र को कार्यशील करने का आदेश दिया गया है.
खाना बनाने के बाद चुल्हे की आग को अच्छी तरह बुझा दें, हवा तेज हो तो चुल्हे न जलाएं,खुले में खाना न पकाएं,बीड़ी-सिगरेट पीकर इघर-उधर न फेंके. तथा घर से बाहर निकलने के दौरान बिजली ऑफ कर दें. ऐसे कई छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना जरूरी है. आगजनी की घटना के रोकथाम के लिये लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही कभी-कभी घातक हो जाती है. लोगों को इसके प्रति जरूरत किया जा रहा है.
राकेश रमण, डीसीएलआर सह प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement