28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के आयुक्त आज खगड़िया में करेंगे समीक्षा

खगड़िया : लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिये सोमवार को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त पंकज पाल खगड़िया पहुंच रहे हैं. स्विप के आब्जर्वर बनाये गये आयुक्त खगड़िया में चुनाव तैयारी की समीक्षा करने के साथ साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को टास्क देंगे. चुनाव के दौरान सुरक्षा तैयारियों की भी आयुक्त श्री […]

खगड़िया : लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिये सोमवार को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त पंकज पाल खगड़िया पहुंच रहे हैं. स्विप के आब्जर्वर बनाये गये आयुक्त खगड़िया में चुनाव तैयारी की समीक्षा करने के साथ साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को टास्क देंगे.

चुनाव के दौरान सुरक्षा तैयारियों की भी आयुक्त श्री पाल समीक्षा करेंगे. आयुक्त के आगमन को देखते हुए रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी डीएम-डीडीसी संग प्रशासनिक अधिकारी देर रात तक मंथन करते रहे.
बता दें कि आयुक्त की समीक्षा के बाद आगामी 27 मार्च को मुख्य चुनाव अधिकारी सहरसा में कोसी के तीनों जिले सहित खगड़िया के डीएम-एसपी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. इधर, स्टेटिक सर्विलांस टीम को लगातार मिल रही सफलता से असामाजिक तत्वों में हड़कंप व्याप्त है.
बेखौफ होकर करें मतदान पुलिस-प्रशासन रखेगी ध्यान
जिलािधकारी अनिरुद्ध कुमार ने आम मतदाताओं से वोट जरूर देने की अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्र से लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है.
जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों की पुलिस के साथ फरार व सक्रिय अपराधकर्मियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जिले के कुल 1031 नक्सल प्रभावित/संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करने की योजना है. तीन जिलों की सीमा में फैले खगड़िया लोकसभा के लिये 28 मार्च से शुरु हो रहे नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में है. जिले के चार विधानसभा के 10.62 लाख वोटर आगामी 23 अप्रैल को वोट डालेंगे.
इसके लिये जिले में कुल 1102 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती विभिन्न बूथों सहित अन्य इलाकों में की जायेगी. अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थों के निर्माण व उसके आवागमन/दुरुपयोग पर नियंत्रण के लिये अभियान जारी है.
संवेदनशील इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर जनता को बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की जा रही है. लोकसभा चुनाव में मतदान का रिकार्ड प्रतिशत हासिल करने के लिये जागरूकता अभियान, प्रभातफेरी, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
सीमावर्ती जिलों की पुलिस के साथ तालमेल कर इलाके के अपराधियों की गिरफ्तारी को ले चलाया जा रहा अभियान स्टेटिक सर्विलांस टीम की लगातार छापेमारी से असामाजिक तत्वों में हड़कंप, शराब से लेकर पैसे के लेन-देन पर पैनी नजर
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : डीएम
डीएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि खगड़िया लोकसभा सीट के 28 से शुरू हो रहे नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को आयुक्त के खगड़िया आगमन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं.
सीमावर्ती जिलों की पुलिस के साथ मिल कर अपराधियों व अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों पर धर पकड़ के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सभी बूथों को बुनियादी सुविधाओं जैसे, शौचालय, रैंप, पानी, बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
जिले के संवेदनशील व नक्सल प्रभावित बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा. नदियों में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. वोटरों को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान सहित कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें