Advertisement
पिकअप ने बच्ची को कुचला मौत, परिजनों ने किया जाम
पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के महेंशखुट-अगुवानी सड़क मार्ग पर रविवार को सुबह मड़ैया देवरी शिवमंदिर के पास बोलेरो पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से छह वर्षीय सोनाली कुमारी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी को आलमबाजार चौक पर खड़ा कर भाग निकला. परिजन व […]
पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के महेंशखुट-अगुवानी सड़क मार्ग पर रविवार को सुबह मड़ैया देवरी शिवमंदिर के पास बोलेरो पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से छह वर्षीय सोनाली कुमारी की मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया तो वाहन चालक गाड़ी को आलमबाजार चौक पर खड़ा कर भाग निकला. परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर महेशखुंट अगुवानी सड़क को देवरी शिव मंदिर के सामने जाम कर दिया. मृतक बच्ची बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार गांव के बमबम सिंह पुत्री थी. सोनाली कुमारी अपने मामा शंभू शरण सिंह के शादी में अपने परिवार के साथ ननिहाल आयी थी.
घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष सुबोध पंडित अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच छानबीन की. परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह, राजद नेता अखिलेश्वर दास ,जीप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन एवं देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजन को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. मालूम हो कि घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement