27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर आरटीपीएस काउंटर पर आक्रोशित छात्रों ने की रोड़ेबाजी, तोड़फोड़, कर्मी भागे

खगड़िया : सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर शुक्रवार को प्रमाण पत्र बनवाने आये छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने आरटीपीएस काउंटर पर रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ भी किया. इससे काउंटर पर अफरातफरी मच गयी. आरटीपीएस कर्मी काउंटर छोड़ कर भाग खड़े हुए. छात्रों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया, जब आरटीपीएस काउंटर […]

खगड़िया : सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर शुक्रवार को प्रमाण पत्र बनवाने आये छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने आरटीपीएस काउंटर पर रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ भी किया. इससे काउंटर पर अफरातफरी मच गयी. आरटीपीएस कर्मी काउंटर छोड़ कर भाग खड़े हुए.

छात्रों का गुस्सा उस वक्त भड़क गया, जब आरटीपीएस काउंटर कर्मी पिछले दरवाजे से आवेदन का लेन-देन कर रहे थे. यह देख कर लंबी लाइन में खड़े छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया. अंदरखाने में चल रहे खेल को देख छात्र आक्रोशित हो गये.
बात बकझक में बदल गयी. आरटीपीएस कर्मियों की मनमानी के विरोध में भड़के छात्रों ने आरटीपीएस काउंटर पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर के कर्मी कार्यालय छोड़ कर दुबके रहे. सूचना पर पहुंचे सदर सीओ धीरबालक राय ने आक्रोशित छात्रों को दोषी कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
पिछले दरवाजे से हो रहा था लेन-देन
शुक्रवार 15 मार्च को छात्रवृत्ति फॉर्म ऑन लाइन भरने का अंतिम दिन था. जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये छात्रों की भीड़ सुबह से ही आरटीपीएस काउंटर पर लगने लगी. लेकिन काउंटर के कर्मियों द्वारा पिछले दरवाजे से आवेदन का लेन-देन होने लगा. छात्रों ने पिछले दरवाजे से प्रमाण पत्र बनाये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
आक्रोशित छात्रों ने सदर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर तोड़फोड़ की. अंचलाधिकारी धीरबालक राय ने आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की. छात्रों ने सीओ को बताया कि वे लोग शुक्रवार की सुबह से ही आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगे हैं.
शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों की भीड़ उस वक्त बेकाबू हो गई, जब कुछ आवेदनकर्ता आरटीपीएस काउंटर में पिछले दरवाजे से अपना आवासीय जाति आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए घुसपैठ करने लगे.
कर्मियों की कमी से विभाग परेशान
जानकारी के मुताबिक, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च थी. इसके लिए इच्छुक छात्रों को जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य था. धूप कड़ी रहने की वजह से दिन चढ़ने के साथ छात्रों की परेशानी बढ़ने लगी.
आरोप है कि कुछ छात्र से आरटीपीएस कक्ष में पैसे लेकर प्रमाण पत्र बनवा रहे थे. यह देख काउंटर पर अपने बारी की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों का सब्र टूट गया और वे हंगामा करने लगे.जब इसकी जानकारी सीओ को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया .
उनसे पूछे जाने पर यह घटना क्यों हुई उन्होंने बताया कि कर्मियों की कमी के कारण छात्रों को प्रमाण पत्र बनाने में देरी हुई. इस कारण छात्र आक्रोशित होकर पथराव करने लगे. जिसमें आरटीपीएस काउंटर के खिड़की का शीशा टूट गया. इधर, मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी कर्मियों की कमी होने का रोना रो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें