19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामूर्ख सम्मेलन 20 को, तैयारी शुरू

खगड़िया : होली के अवसर पर आयोजित होने वाले 43वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डाॅ अरबिन्द कुमार वर्मा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 मार्च को शहर के श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के सभागार में 43वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन […]

खगड़िया : होली के अवसर पर आयोजित होने वाले 43वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डाॅ अरबिन्द कुमार वर्मा ने की.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 मार्च को शहर के श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के सभागार में 43वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों सहित नये-नये कलाकारों को जोड़ने का निर्णय लिया गया.
वहीं संगठन के संस्थापक अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में होगा. प्रथम सत्र में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम सहित रिकांर्डिंग डांस, कवि गोष्ठी आदि का आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे सत्र में एकांकी,नृत्य-संगीत, हास्य-परिहास,बाल कलाकारों की प्रतियोगिता सहित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण व महामूर्ख की उपाधी प्रदान की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. वहीं विवेक कुमार भगत ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कलाकारों की सूची बनायी जा रही है. मौके पर सुरेश पोद्दार, नितिन कुमार, विवेक कुमार भगत, अविनाश कुमार मिश्रा, चन्द्रशेखर आजाद, विक्की कुमार, संजीव कुमार, एके देव आदि ने कार्यक्रम की सफलता पर अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें