27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता बता एसपी से डील करने आये शराब माफिया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद

खगड़िया : बिहार सरकार का सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता बता कर एसपी से डील करने आये तीन शराब माफिया हवालात पहुंच गये. शराब माफिया के पास से पुलिस ने एक स्काॅर्पियो, सात मोबाइल जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. जिसके […]

खगड़िया : बिहार सरकार का सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता बता कर एसपी से डील करने आये तीन शराब माफिया हवालात पहुंच गये. शराब माफिया के पास से पुलिस ने एक स्काॅर्पियो, सात मोबाइल जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. जिसके तार अरूणाचल प्रदेश, असम से लेकर बिहार के खगड़िया से लेकर विभिन्न जिलों में फैला हुआ है.
एसपी ने बताया कि अमरनाथ गुप्ता नाम का एक व्यक्ति अमरनाथ मिश्रा बिहार सरकार का सुप्रीम कोर्ट में वकील बताकर मिलने का समय लिया था. रविवार की लगभग 9 बजे रात आवास पर पहुंचकर पहले संतरी को धमकाया. संतरी को बताया कि एसपी से मिलना है. जब अमरनाथ से पूछताछ की गयी तो पता चला कि वह शराब कारोबारी है. अमरनाथ के साथ पहुंचे संतोष मंडल, अभिषेक द्वारा कई पुलिस पदाधिकारी का नाम बताकर कहा जा रहा था उनलोगों से बहुत अच्छा संबंध है.
अमरनाथ व संतोष ने रीडर को बताया कि वह अपना शराब का खेप खगड़िया होकर ले जाना चाहता है. जिसके एवज में कोई भी सेवा करने का ऑफर दिया. रीडर ने इसकी सूचना एसपी को दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को शंका होते ही एसडीपीओ आलोक रंजन, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन तथा मुफस्सिल थाना संतोष कुमार को बुलाया, और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बताने वाले अमरनाथ के साथ आये संतोष मंडल तथा अभिषेक की तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान सात मोबाइल, एक स्काॅर्पियो तथा विभिन्न नाम से बना पहचान पत्र बरामद किया गया. एक व्यक्ति के नाम से चार चार पहचान पत्र देख पुलिस ने तीनों संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि अमरनाथ झा नहीं अमरनाथ गुप्ता बार एशोसिएशन मुजफ्फरपुर का सदस्य है.
भागलपुर के लीकर माफिया के लिये काम करता है. इसके एवज में डील करने के लिये खगड़िया आया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर के संतोष मंडल के पास विभिन्न जगहों का चार आइडी बरामद किया गया. संतोष मंडल ही मुख्य सरगना का सदस्य था. जिसका खगड़िया के एक व्यक्ति से संपर्क है. एसपी ने बताया कि खगड़िया के वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर लिया गया है.
जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संतोष मंडल का असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड से आने वाली शराब की जानकारी रखता है. शराब के मेनुफैक्चर से लेकर कारोबारी तक पहुंच है. उसके पास से बरामद सात सीम बिना नाम का है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. स्काॅर्पियो के सीट के नीचे एक बॉक्स बना हुआ पाया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर तीनों शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें