Advertisement
मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन गोगरी में दो मुन्ना भाई धराये
खगड़िया/गोगरी : जिले में परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई के गिरफ्तार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे गोगरी से दो मुन्नाभाई को पुलिस ने हिरासत में लिया. इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें खगड़िया, गोगरी अनुमंडल […]
खगड़िया/गोगरी : जिले में परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई के गिरफ्तार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे गोगरी से दो मुन्नाभाई को पुलिस ने हिरासत में लिया. इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें खगड़िया, गोगरी अनुमंडल मुख्यालय के 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी.
दूसरी पाली में दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. उधर, गोगरी अनुमंडल में दूसरी पाली में गोगरी के डीएवी पब्लिक स्कूल महेशखूंट परीक्षा केंद्र से रवि कुमार के स्थान पर कटिहार के तीनधरिया कुर्सेला निवासी राजीव कुमार परीक्षा दे रहे थे.
जबकि उसी केंद्र पर पसराहा सोनडीहा निवासी रंजन कुमार दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. दोनों मुन्ना भाई को गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल और डीएसपी पीके झा ने केंद्र के निरीक्षण के दौरान पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार को दोनों पालियों की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी.
मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन मंगलवार को गोगरी के सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में हजारों परीक्षार्थियों ने मातृभाषा हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से दी. गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, डीसीएलआर मोहम्मद मुस्तकीम, डीएसपी पीके झा, लोक शिकायत पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ कुमार रविंद्रनाथ केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र रजक ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement