खगड़िया : सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत नवटोलिया के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर हो गयी. ऑटो चालक के नियंत्रण खो देने के कारण ऑटो गड्ढे में पलट गयी. ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घटना गुरूवार के दोपहर की है. खगड़िया मथुरापुर से अलौली जा रही ऑटो अचानक सामने से आ रही मोटरसाईकिल से टकरा गयी.
चालक नियंत्रण खो दिया. स्थानीय लोगों ने ऑटो सवार यात्री को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शी जवाहर कुमार ने बताया कि उक्त घटना में आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायल इचरूआ निवासी राजदेव चौधरी,ममता देवी, अमीर सदा को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनकि में किया जा रहा है. घटना के बाद जख्मी लोगों के परिजनों को जवाहर ने सूचना दी.