Advertisement
खगड़िया: अपराधियों से मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शहीद, डीआईजी ने कहा, गोली लगने के बाद भी बदमाशों को मार गिराया
खगड़िया/नवगछिया/भागलपुर : खगड़िया-भागलपुर के सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार देर रात अपराधियों से मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने घायल होने के बाद भी दो अपराधियों को मार गिराया. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि परबत्ता थाना क्षेत्र के तेहाय निवासी दिनेश मुनि गैंग के मुजमा-दियारा छिपे होने की गुप्त सूचना […]
खगड़िया/नवगछिया/भागलपुर : खगड़िया-भागलपुर के सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार देर रात अपराधियों से मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने घायल होने के बाद भी दो अपराधियों को मार गिराया.
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि परबत्ता थाना क्षेत्र के तेहाय निवासी दिनेश मुनि गैंग के मुजमा-दियारा छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी शुरू कर दी.
अपने को घिरा देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एडीजी मुख्यालय आलोक राज ने कहा कि मुठभेड़ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती इलाकों की घेराबंदी कर कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष के शहीद होने और अपराधी के मारे जाने मामले की नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, मुठभेड़ में शहीद आशीष कुमार सिंह का शव अंतिम दर्शन के लिए पुलिस लाइन में रखा गया, जहां पटना से पहुंचे एडीजी मुख्यालय आलोक राज, भागलपुर जोन के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी जितेंद्र मिश्रा, डीएम अनिरुद्ध कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी.
परिजनों के चीत्कार से सभी की आखें नम
खबर सुनते ही शहीद पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के सहरसा स्थित गांव सरोजा से पत्नी सरिता देवी, भाई व अन्य परिजन खगड़िया पहुंचे . परिजनों की चीत्कार से सभी की आंखें नम हो जा रही थीं. शहीद को एक पुत्र शौर्यमान सिंह राठौर(7) व एक पुत्री आर्या (5) है. शनिवार को पैतृक गांव बलवाहाट अंतर्गत सरौजा में सन्नाटा पसरा रहा.
शहीद के परिवार को 10 लाख की अनुग्रह राशि
पटना : जोनल आइजी सुशील एम खोपड़े के नेतृत्व में दो क्यूआरटी, एसटीएफ की तीन चीता फोर्स और पांच डीएसपी को कांबिंग व सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. वहीं, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एसके सिंघल का कहना है कि पुलिस ने एक बहादुर पुलिस पदाधिकारी गंवाया है. अशीष कुमार सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, ग्रुप बीमा की रकम के अलावा ग्रेच्युटी समेत आदि के तत्काल भुगतान के आदेश दे दिये गये हैं.
नित्यानंद ने शहीद के जज्बे को किया सलाम : पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पसराहा थाने के शहीद थानेदार को जज्बे को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि एक बीर को शत- शत नमन. उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी.
परिजन को सरकार दे एक करोड़ : एसोसिएशन
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन की निवर्तमान उपाध्यक्ष वंदना कुमारी ने पसराहा के थानेदार अशीष कुमार सिंह को सरकार की ओर से दी जानेवाली राशि को कम बताया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पुलिसकर्मियों को सम्मानजनक सरकारी मदद मिलती है, जिस तरह दिल्ली सरकार अपने शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देती है. इसी तरह बिहार सरकार भी आशीष के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद दे. साथ ही शहीद को वीरता पदक दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement