27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में राजद हुआ दो फाड़, दोनों गुटों ने अलग-अलग जगहों पर की संकल्प सभा

राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में एक गुट की जेएनकेटी में हुई संकल्प सभा कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के गुट ने सन्हौली सूर्य मंदिर के समीप की बैठक खगड़िया : जिला राजद की अंदरुनी कलह बाहर आ गयी. खगड़िया में राष्ट्रीय जनता में दो फाड़ साफ नजर आने लगा. एक गुट का नेतृत्व जिला […]

राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में एक गुट की जेएनकेटी में हुई संकल्प सभा

कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के गुट ने सन्हौली सूर्य मंदिर के समीप की बैठक
खगड़िया : जिला राजद की अंदरुनी कलह बाहर आ गयी. खगड़िया में राष्ट्रीय जनता में दो फाड़ साफ नजर आने लगा. एक गुट का नेतृत्व जिला राजद अध्यक्ष संजीव कुमार करते नजर आये तो दूसरे गुट में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार पप्पू कर रहे हैं. जिला राजद में अंदर में चल रही गुटबाजी उस वक्त बाहर आ गयी जब एक गुट ने जेएनकेटी में संकल्प सभा का आयोजन किया तो दूसरा गुट सन्हौली के सूर्यमंदिर के समीप एक कांफ्रेंस हॉल में राजद कार्यकर्ता संकल्प सभा के तहत जुटे हुए नजर आये. राजद में गुटबाजी सतह पर आने की चर्चा आम है. राजद कार्यकर्ता भी एक-दूसरे से कानाफूसी करते नजर आये.
जेएनकेटी में जिलाध्यक्ष गुट की संकल्प सभा : गुरुवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक जिला मुख्यालय में संकल्प सभा का आयोजन होना था. राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में जेएनकेटी भवन में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी, मानसी प्रमुख बलवीर चांद, जिला महासचिव महेश्वर यादव आदि नेता मंचासीन हुए. साथ ही बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने इस संकल्प सभा में शिरकत किया. जिसमें राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा उठाये गये जनता के ज्वलंत समस्याओं की ओर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राजद नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
इस मौके पर राजद राज्य परिषद सदस्य रामानंद सिंह, महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष बबीता देवी, युवा राजद अध्यक्ष उदय कुमार यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुजय यादव, अलौली से सुबोध यादव उर्फ भगत सिंह, विजय मंडल, शिवनंदन भगत, प्रमोद यादव, बह्रमदेव सहनी, कृष्णबोल निषाद, मोजम्मल फिदा, राम प्रसाद साहब, युगल किशोर शास्त्री, राजकुमार यादव, सद्दाम आलम, गुड्डू यादव, शहजाद आलम, वरुण यादव, रीतेश ठाकुर, राजा चौधरी, अकरम, नीरज कुमार, धमेन्द्र कुमार, तमीजउद्दीन, मुकेश ठाकुर आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दूसरे गुट में गौशाला रोड से मारी दहाड़ : इधर, राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार पप्पू के नेतृत्व में जिला राजद की संकल्प सभा का आयोजन सन्हौली सूर्य मंदिर के समीप स्थित एक कांफ्रेंस हॉल में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नंदलाल मंडल, प्रो अकील अहमद, अमित कुमार पप्पू, गजेन्द्र सिंह यादव, संजू देवी के अलावा प्रखंड अध्यक्षों में कैलाश चन्द्र यादव, हरिनंदन यादव, अभिराम यादव, विवेकानद कुमार, मो. मुबारक राइन, विजय पोद्दार आदि के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद ने राजद कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आंदोलन के लिये तैयार रहने की अपील की. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार व केंद्र की सरकार के खिलाफ राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिगुल फूंक दिया है. अब आरपार की लड़ाई होगी.
प्रदेश नेतृत्व का साफ निर्देश था कि गुरुवार को जिला मुख्यालय में संकल्प सभा का आयोजन किया जाये. इसी निर्देश के आलोक में जेएनकेटी में राजद के संकल्प सभा का आयोजन किया गया था. कार्यकारी जिलाध्यक्ष द्वारा सन्हौली पंचायत स्थित सूर्य मंदिर के समीप की संकल्प सभा अवैध है. पूरे प्रकरण से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है. राजद कार्यकर्ता एक हैं. कुछ स्वार्थी तत्व गुटबाजी को प्रश्रय दे रहे हैं. इस सबके बावजूद राजद कार्यकर्ता एकजुट होकर बिहार व केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिये तैयार हैं.
संजीव कुमार, राजद जिलाध्यक्ष
सन्हौली स्थित सूर्य मंदिर के समीप मंडपम कांफ्रेंस हॉल में राजद की संकल्प सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें अधिकांश प्रखंड राजद अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. जेएनकेटी में हुए कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिल पाने के कारण खगड़िया राजद के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लालटेन की रोशनी घर घर में पहुंचाने के लिये कृतसंकल्पित हैं.
रंजन कुमार पप्पू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें