23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी चौथम से चोरी की गयी मूर्ति बरामद

चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी चौथम से दिनांक 23 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा भगवान लड्डू गोपाल व राधे की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. इसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण राधे की मूर्ति गुरुवार को कैथी के पास बीएन तटबंध पर फेंक दिया […]

चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी चौथम से दिनांक 23 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा भगवान लड्डू गोपाल व राधे की मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. इसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी. पुलिस की दबिश के कारण राधे की मूर्ति गुरुवार को कैथी के पास बीएन तटबंध पर फेंक दिया गया. मां राधे की मूर्ति एक बोरे में भूसे डाल कर फेंक दिया गया था. जिसे सुबह ग्रामीणों ने देखा तो थाना को खबर दी. तत्पश्चात चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने वहां पहुंचकर ठाकुरबाड़ी के पंडित

को बुलवाया.
पंडित के अनुसार यह वही राधे मां की वही मूर्ति है, जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी. इसके बाद मूर्ति को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, एएसआइ वीरेंद्र कुमार तथा पुलिस बल के साथ थाना पहुंचे. सवाल यह है कि कि राधे की मूर्ति फेंक कर लड्डू गोपाल की मूर्ति और मुकुट कहां ले गये चोर. राधे मां की मूर्ति के एक हाथ के पंजे को काटकर हटा दिया गया है. मौके पर पुलिस बल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें