खगड़िया : बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. जिले के सदर प्रखंड के सन्हौली गांव निवासी किसान नेता धीरेन्द्र सिंह की बेटी लक्ष्मीश्री ने जेइइ मेन में सफलता पायी है. परिजनों का सपना सच साबित कर दिया है. लक्ष्मी श्री ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) 2018 में सफलता प्राप्त कर जिले की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बन कर उभरी है.
उन्हें इस परीक्षा में 16000वां रैंक प्राप्त हुआ है. परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी श्री ने 10वीं की पढाई जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल पूरी की. उन्होंने वर्ष 2016 में 10वीं की परीक्षा में 9.6 सीजीपीए अंक हासिल किया था. लक्ष्मी श्री अपने तीन भाई बहनों में दूसरे स्थान पर हैं. एक किसान परिवार की बेटी द्वारा इस मुकाम को हासिल करना उनकी सफलता की महत्ता को और बढा जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी श्री अपने गांव की पहली बेटी है. जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. लक्ष्मीश्री की सफलता से गांव के लोगों में खुशी व्याप्त है. किसान नेता श्री टुड्डू ने बताया कि लक्ष्मी श्री की तरह उनका पुत्र भी कोटा में रहकर तैयारी कर रही है.