इसी माह से होगी व्यवस्था
परिवहन विभाग के कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
खगड़िया : कुछ दिनों बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को डीटीओ दफ्तर के काउन्टर पर न जाना होगा और न ही अपनी बारी के इंतजार में घंटों कतार में खड़ा रहना होगा. जाति, आवासीय प्रमाण पत्र की तरह कुछ दिनों बाद घर बैठे-बैठे लोग सभी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करा देंगे. लोगों को लंबी कतार में खेड़े होने से मुक्ती मिल जायेगी. लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए धूप हो या बारिश लाइन में खड़ा रहते थे. बस उन्हें एक बार लर्डिंग और फिर स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ दफ्तर तथा वाहन चलाने की जांच के लिए बाजार समिति जाना पड़ेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑन लाइन आवेदन लेने की व्यवस्था कर रही है. इसके लिए कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है. इस कार्य क लिए परिवहन विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण दी जाएगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन जमा करने के लिए लोगों को परिवहन कार्यालय आने पड़ते है. जहां इन्हें कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. अगर यहां भीड़ थोड़ी अधिक रही तो आवेदन जमा करने के घंटों समय लग जाते है. ऑनलाइन आवेदन व्यवस्था शुरू हो जाने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
डीटीओ पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य स्तर से डीएल के लिए ऑन आवेदन लेने के संबंध में आदेश जारी किये गए हैं. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. जिसके बाद लोग बगैर कार्यालय आए भी डीएल के लिए घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.
मोबाइल के जरीये जमा करना होगा शुल्क
अगर सबकुछ ठीक रहा तो अप्रैल यानी इस माह के अंत से ऑन लाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था लागू हो जाएगी. बताया जाता है कि जिस तरह लोग रेल टिकट के लिए मोबाइल के जरीये सीधे भुगतान करते हैं ठीक उसी तरह लाइसेंस शुल्क भी लोग मोबाइल के जरीये ही जमा करेंगे. आवेदन के साथ अन्य दस्तावेज भी वे ऑन लाईन ही परिवहन पदाधिकारी को भेजेंगे.