19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम बना खाली डब्बा, रुपये निकालने को भटक रहे लोग

खगड़िया : तीन-दिनों से शहर से लेकर गांवों तक अधिकतर एटीएम खाली हैं. लोग राशि निकासी के लिए भटकते फिर रहे हैं. जिले में लगे 72 एटीएम में से अधिकांश बंद पड़े हैं. इससे शुक्रवार से ही राशि निकासी के लिए लोग भटक रहे हैं. शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण लोगों […]

खगड़िया : तीन-दिनों से शहर से लेकर गांवों तक अधिकतर एटीएम खाली हैं. लोग राशि निकासी के लिए भटकते फिर रहे हैं. जिले में लगे 72 एटीएम में से अधिकांश बंद पड़े हैं. इससे शुक्रवार से ही राशि निकासी के लिए लोग भटक रहे हैं. शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने के कारण लोगों का जरूरी काम ठप सा हो गया था, लेकिन सोमवार को भी अधिकांश एटीएम बंद रहा. बैंक में भी जरूरतमंद लोगों को जरूरत के हिसाब से राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था.

जरूरतमंद लोग रुपये निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काट रहे हैं. लोगों को अभी रुपये की सख्त जरूरत है. बच्चों की स्कूल फीस, शादी-विवाह की खरीदारी, किचन के सामान और मरीजों को इलाज कराने आदि के लिए रुपये नहीं रहने से लोग परेशान हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सोमवार को भी शहर के राजेंद्र चौक, कचहरी रोड, एमजी मार्ग, पुलिस लाइन, अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित एटीएम बंद पड़ा था.
गोगरी के रामपुर रोड, मारवाड़ी मोहल्ला रोड, प्रशांत ज्वेलर्स के अंदर गली में केनरा बैंक, महेशखूंट के आसाम रोड चौराहा के पास, एसबीआइ के नीचे सहित अन्य सड़कों के किनारे स्थित एटीएम से रुपये निकालने के लिए लोग चक्कर लगाते रहे. जिस एटीएम से निकासी हो रही थी, वहां कड़ी धूप में लोगों की लंबी कतारें लगी थी. लोग रुपये निकालने के लिए मारामारी करते दिखे. वहीं कई लोग तो बस इस एटीएम से उस एटीएम तक भटकते दिखे. सच तो यह है कि नोटबंदी के दिनों से भी खराब स्थित पिछले डेढ़ माह से हो गयी है. एटीएम में कैश नहीं डाला जा रहा है और उन्हें बंद करना पड़ रहा है.
पसीने से तरबतर हो रहे लोग
एटीएम से पैसे नहीं निकलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम का चक्कर काट रहे हैं और चालू एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें लग रही है. गर्मी के इस मौसम में लोगों को पैसा निकालने के लिए एटीएम पर घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. इससे लोग मारे गर्मी के पसीने से तरबरत हो जा रहे हैं. वहीं तेज धूप लगने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोग सिर पर कपड़ा या रूमाल रखकर कतार में लग रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जिले में हैं 72 एटीएम
खाताधारियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न बैंकों ने जिले में 72 एटीएम लगाये हैं. सर्वाधिक एसबीआइ के द्वारा 20, यूनियन बैंक के द्वारा 13, बैंक ऑफ बड़ौदा के छह, बैंक ऑफ इंडिया के तीन, सेंट्रल बैंक के तीन, एक्सिस बैंक के दो, पंजाब नेशनल बैंक के तीन सहित 72 एटीएम हैं.
कहते हैं एलडीएम
पर्व त्योहार के कारण बैंक कर्मी छुट्टी पर चले गये. इससे कुछ एटीएम में राशि नहीं डाली गयी थी. एक दो दिनों के अंदर सभी एटीएम में करेंसी डाल दी जायेगी.
एसके राय, एलडीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें