खगड़िया : मंगलवार को नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 का संभावित आय व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2017-18 का वास्तविक आय व्यय की समीक्षा की गयी. गत वर्ष की संभावित आय व्यय 89.76 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2018-19 की संभावित आय-व्यय में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जिसमें नागरिकों को दी जानेवाली सुविधा अन्तर्गत नगर की साफ-सफाई, सड़क, नाला एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संभावित व्यय की जाने वाली योजनाओं में खासकर मुख्यमंत्री नली गली में 10 करोड़, मुख्यमंत्री नल -जल 15 करोड़, कंक्रीट सड़क 9.25 करोड़, तारकोल सड़क 2 करोड़, पुलिया 50 लाख, जल निकास 5 करोड़, जलापूर्ति 15 करोड़ तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शौचालय पर 5 करोड़ खर्च की संभावनाओं की समीक्षा की गयी. जिसे पारित करने के लिए 5 मार्च को बोर्ड के सदस्यों के समक्ष रखी जायेगी. बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, आफरीन बेगम, पूनम कुमारी, रणवीर कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.