29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित पांच लोगों की मौत

खगड़िया : अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में एक आरपीएफ इंस्पेक्टर व दो जवान सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. मृतकों में एक ऑटो ड्राइवर व एक महिला भी शामिल हैं. एनएच-31 पर पसराहा ढाला के पास ऑटो व टैंकलॉरी की टक्कर में मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित चार […]

खगड़िया : अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में एक आरपीएफ इंस्पेक्टर व दो जवान सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. मृतकों में एक ऑटो ड्राइवर व एक महिला भी शामिल हैं. एनएच-31 पर पसराहा ढाला के पास ऑटो व टैंकलॉरी की टक्कर में मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरी

हादसे में आरपीएफ…
घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के काजीचक ढाला के पास एनएच-31 पर हुई. इसमें ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार अन्य सात यात्री जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
ऑटो में सामने से मारी टक्कर : नवगछिया-खगड़िया एनएच 31 पर काजीचक ढाला के पास बुधवार की सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार सात अन्य महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
मृतक महिला की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के डोयठा खड़ौवा निवासी पुलकित शर्मा की पत्नी ललिता देवी (55) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक व सभी घायल महिला और पुरुष महेशखूंट असम रोड चौराहा से ऑटो पर सवार होकर खगड़िया जा रहे थे. महेशखूंट चौक से जैसे ही ऑटो खगड़िया की तरफ चली कुछ ही दूर काजीचक ढाला पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे भूसा लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में भी ऑटो के परखचे उड़ गये. ऑटो पर सवार ललिता देवी (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार यात्री सदर प्रखंड के इस्लामपुर निवासी अन्नपूर्णा रजक, शहरीना खातून, शमीमा खातून, पकरैल के खंतर साह, सोनडीहा निवासी जयंती देवी, अंजलि देवी, गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सबों का इलाज कराया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
चोरी के चार आरोपितों को हिरासत में लेने जा रहे थे इंस्पेक्टर : मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर हेमंत लाल को पसराहा स्टेशन से आरपीएफ के जवान ने सूचना दी कि हाइटेम्पर के वायर की चोरी के चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. सूचना मिलते ही मानसी से आरपीएफ इंस्पेक्टर हेमंत लाल, सब इंस्पेक्टर भुवनेश्वर प्रसाद व सिपाही चिंटू कुमार के साथ ऑटो से पसराहा आरोपित को लाने जा रहे थे. इसी दौरान पसराहा ढाला के पास सामने से आ रहे एक टैंकर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो पर सवार चालक कन्हैया यादव सहित चार लोगों की मौत हो गयी. ट्रक-ऑटो की टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखचे उड़ गये. टैंकर गड्ढे में पलट गया. टैंकर के चालक व खलासी फरार हो गये. पसराहा थानाध्यक्ष आशिष कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव, सुबेदार विनय कुमार, रेल थानाध्यक्ष एएन दूबे अस्पताल पहुंच कर मृतकों के पॉकेट की तलाशी ली. मृतक के पॉकेट से बरामद डायरी को देख परिजनों को सूचना दी. पोस्टमार्टम के लिए सीएस के निर्देश पर बोर्ड बनाया गया. शव का पोस्टमार्टम किया गया.
मृतकों की सूची
Âहेमंत लाल (52), आरपीएफ इंस्पेक्टर, मानसी, पिता स्व बनवारी लाल, चौहर, करपी, जहानाबाद Âभुवनेश्वर प्रसाद (48), आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, मानसी, पिता स्व शिव नारायण राम, भरौली, साहपुर, भोजपुर Âचिंटू कुमार (28), आरपीएफ कांस्टेबल, पिता स्व मुरो यादव, लाल दरवाजा, गीताबाबू रोड, कोतवाली थाना, मुंगेर Âकन्हैया कुमार (35), ऑटो चालक, चक हुसैनी, मानसी, खगड़िया
ललीता देवी (55), पति पुलकित शर्मा, डोयठा खड़ौवा, पसराहा, खगड़िया
खगड़िया
एनएच-31 पर पसराहा ढाला के पास दुर्घटना में दो जवानो ंकी भी मौत
महेशखूंट काजीचक ढाला के पास ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में महिला की गयी जान, सात घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें