चानन थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की घटना
Advertisement
धारदार हथियार से युवक की हत्या
चानन थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव की घटना चानन : थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात 17 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह शव को गांव के ही पास गेहूं की खेत से बरामद किया गया. युवक […]
चानन : थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात 17 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह शव को गांव के ही पास गेहूं की खेत से बरामद किया गया. युवक की पहचान गोपालपुर गांव निवासी रामदेव यादव के 17 वर्षीय पुत्र शिकेश कुमार के रूप में की गयी. युवक के शरीर से सारा कपड़ा हटा था. ग्रामीण खोजी कुत्ता लाये जाने की मांग को लेकर शव को उठने नहीं दे रहे थे. पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
हालांकि, एएसपी अभियान ने लोगों को समझाकर शांत कराया. गुरुवार की रात शिकेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके बाद युवक घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा. सुबह परिजनों ने शिकेश की खोजबीन की. वहीं ग्रामीणों द्वारा गेहूं के खेत में शिकेश के शव देखे जाने की जानकारी दी गयी. इसके बाद परिजन जब घटनास्थल
धारदार हथियार से…
पहुंचे, तो वहां शिकेश को मृत पाया. आसपास खोजबीन के बाद घटनास्थल से कुछ दूर उसका मोबाइल पाया गया. वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही दो जोड़ी चप्पल व रस्सी तथा उसकी कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे तीन बोतल पानी पाया गया. शव मिलने की जानकारी के बाद चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के पहुंचने ग्रामीणों के आक्रोश का भी पुलिस को सामना करना पड़ा. ग्रामीण खोजी कुत्ता लाये जाने की मांग को लेकर शव को उठने नहीं दे रहे थे.
बाद में लखीसराय से एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय व एसडीपीओ पंकज कुमार के घटनास्थल पहुंचने व ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद शव को उठाने दिया गया. इस संबंध में एएसपी अभियान ने बताया कि घटना आपसी विवाद का कारण हो सकता है, पुलिस प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रखकर जांच करेगी. परिजनों को मुआवजे की बात पर श्री एएसपी ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जाने वाली सहायता राशि परिजनों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement