खगड़ियाः मतगणना की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारी से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने कहा कि सभी छह विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरों में 16 मई को मतों की गिनती की जायेगी.
प्रत्येक कक्ष में मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाये जायेंगे. उन्होंने हर राउंड की गिनती की जानकारी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के निर्देश दिये. निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना से संबंधित जारी आदेश का भी अनुपालन कराने का निर्देश डीएम ने दिया. मौके पर उन्होंने मतगणना कर्मियों को मिलने वाले प्रशिक्षण की भी जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली. बैठक में एडीएम एमएच रहमान, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, कुमार विजेंद्र, जिला प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार आदि मौजूद थे.