29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ ब्रह्मा गांव में शहीद किशोर का हुआ अंतिम संस्कार

खगड़िया : शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ अविनाश ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पूर्व हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से इलाका गूंज उठा. राज्य सरकार की […]

खगड़िया : शहीद आर्मी के जवान किशोर कुमार मुन्ना का मंगलवार को चौथम प्रखंड स्थित उनके गांव ब्रह्मा में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. शहीद मुन्ना के बड़े भाई डॉ अविनाश ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पूर्व हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से इलाका गूंज उठा. राज्य सरकार की ओर से 11 लाख का चेक डीएम ने शहीद के पिता को सौंपा. इससे पहले विशेष विमान से पटना फिर सड़क मार्ग से शहीद का शव उनके गांव खगड़िया के चौथम स्थित ब्रह्मा लाया गया.

मंगलवार दोपहर करीब 12 :30 बजे शहीद किशोर का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. जहां हजारों लोगों की भीड़ शहीद के दर्शन के लिये पहले से मौजूद थी. इंडियन आर्मी के अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने शहीद किशोर कुमार मुन्ना का पार्थिव शरीर ताबूत से निकाल कर दर्शन के लिये रखा गया. जहां हजारों नम आंखों ने उनकी वीरता का गुणगान करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की. इस दौरान मां तुलो देवी, बहन विनीता देवी सहित परिजनों की चीत्कार सेहर आंखें नम हो गयी. इसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गयी. इसमें अधिकारी से लेकर हजारों आमलोग शामिल हुए.

शहीद मुन्ना अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, मुन्ना तेरा नाम रहेगा. हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे लोगों की आंखों में जहां शहीद के प्रति आदर भाव था वहीं पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा गया. गांव में भ्रमण करते हुए शहीद के पार्थिव शरीर को उनके घर के पास ही खेत में लाया गया. जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनके भाई अविनाश कुमार ने करीब 3:10 बजे दोपहर में शहीद को मुखाग्नि दी. छोटे शहीद फौजी भाई को मुखाग्नि देते हुए बड़े भाई का सीना गर्व से चौड़ा था लेकिन आंखें नम थी. शहीद के पिता नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि देश के लिए मरना शान की बात है. हमें अपने बेटे मुन्ना की शहादत पर गर्व है.
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, डीएम जय सिंह, इंडियन आर्मी के मेजर जी गोस्वामी, प्रभारी एसपी अमरकांत झा, बीडीओ मंजू कुमारी कणकण, दानापुर आर्मी कैंट के सूबेदार ललित सांगा,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत यादव, पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,
भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मासूम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव सहित हजारों लोगों ने शहीद मुन्ना को अंतिम विदाई दी. उल्लेखनीय है कि बीते चार फरवरी को कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में खगड़िया के चौथम के ब्रह्मा (बरमाहा) गांव निवासी किशोर कुमार मुन्ना घायल हो गया. इलाज के दौरान रविवार को उनके शहादत की खबर आयी. मंगलवार को शहीद के अंतिम संस्कार में दानापुर रेजीमेंट के सैनिकों ने अगुवाई की. इसमें एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए.
बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
कश्मीर से आये आर्मी के जवानों ने शहीद को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, हर आंख थी नम
राज्य सरकार की ओर से डीएम ने शहीद के पिता को सौंपा 11 लाख रुपये का चेक
32 घंटे चली मुठभेड़, दो आतंकी मारे गये
श्रीनगर . सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में करन नगर इलाके की इमारत में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया. इसके साथ ही पिछले 32 घंटे से जारी मुठभेड़ मंगलवार की शाम खत्म हो गया. मालूम हो कि श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक कैंप पर सोमवार को हमले की कोशिश की गयी थी, जिसके बाद से मुठभेड़ शुरू हुई थी. रात भर शांति के बाद यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह फिर शुरू हुई, जो शाम तक चली. इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया है. वहीं, आतंकियों से जूझ रहे जवानों पर उपद्रवियों द्वारा पत्थर बरसाने की भी खबर है.
32 घंटे चली
सीआरपीएफ के आइजी ऑपरेशन जुल्फिकार हसन ने एनकाउंटर जारी रहने की पुष्टि करते हुए कहा है कि एनकाउंटर में ख्याल रखना पड़ रहा है कि नागरिकों और संपत्ति को कम से कम नुकसान पहुंचे.
शहीद जवान का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचा : मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ कर्मी मुजाहिद खान का पार्थिव शरीर पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ हवाई जहाज के जरिये बिहार भेजा गया. मालूम हो कि सोमवार की सुबह सीआरपीएफ के एक संतरी ने हथियारों से लैस दो आतंकियों को देखा. उसने दोनों पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद आतंकी पास के इलाके की तरफ भाग गये. तलाशी के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें बिहार के जवान शहीद हो गये.
सुंजवान में छह शहीद : दो दिन पहले सुंजवान आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले में एक और जवान का शव मिला है .इसके साथ ही अब इस आतंकी हमले में कुल छह जवान शहीद हो गये हैं वहीं एक नागरिक की भी मौत हुई है.
हिम्मत वतन की तुमसे है….: सर्जरी के बाद होश में आते ही मेजर ने पूछा, क्या हुआ आतंकियों का ? : सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले में घायल हुए मेजर अभिजीत को सर्जरी के बाद मंगलवार को होश आ गया. होश आते ही सबसे पहले पूछा कि आतंकियों को क्या हुआ? वह इतनी बुरी तरह घायल हुए कि उन्हें चार दिन तक खुद की भी खबर नहीं थी.
मेजर अभिजीत का इलाज उधमपुर के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. उधमपुर कमांड अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल नदीप नैथानी ने कहा कि अभिनीत का आत्मबल काफी ऊंचा है. मेजर के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेजर अभिजीत ने कहा कि मैं अब ठीक हूं और काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं. अगले कुछ दिनों में मैं बैठ और चल फिर सकता हूं. मुझे नहीं पता कि पिछले 3-4 दिनों में क्या हुआ है.
44 दिनों में 26 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 44 दिन (31 दिसंबर, 2017 से 12 फरवरी, 2018 )में 26 जवान शहीद हो गये हैं. सोमवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें