सांसद ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर पूछा कि खगड़िया में एक दिन रुकी तो अब क्यों नहीं रुक रही राजधानी
Advertisement
राजधानी को खगड़िया में रोकने की मांग ने फिर तेज
सांसद ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर पूछा कि खगड़िया में एक दिन रुकी तो अब क्यों नहीं रुक रही राजधानी रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति करेगा आंदोलन डेमू व इंटरसिटी ट्रेन सहित कई ट्रेनों की मांग को लेकर जल्द होगा धरना-प्रदर्शन सहित रेल रोको कार्यक्रम खगड़िया : राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर […]
रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति करेगा आंदोलन
डेमू व इंटरसिटी ट्रेन सहित कई ट्रेनों की मांग को लेकर जल्द होगा धरना-प्रदर्शन सहित रेल रोको कार्यक्रम
खगड़िया : राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर नहीं देने से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर गर्म हैं. सांसद ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर पूछा है कि राजधानी ट्रेन नवगछिया जंक्शन पर रुक सकती है तो खगड़िया जंक्शन पर क्यों नहीं? सांसद ने रेलमंत्री से खगड़िया जंक्शन पर राजधानी ट्रेन के नियमित ठहराव की मांग करते हुए कहा कि यहां एक दिन यह ट्रेन रुकी थी. फिर इस ट्रेन के खगड़िया जंक्शन पर ठहराव पर रोक लगा दी गयी है. जो उचित नहीं है.
उल्लेखनीय है कि राजधानी ट्रेन को लेकर वर्षों से मांग व आंदोलन होता रहा है. बावजूद रेल प्रशासन इस मांग को लगातार अनदेखी करती आ रही है. हाल के कुछ वर्षों में बेगूसराय एवं नवगछिया रेल स्टेशन पर तो इस ट्रेन का ठहराव तो दिया गया, लेकिन खगड़िया की मांग को अनदेखी से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. आंदोलन की चेतावनी के बाद एक दिन राजधानी ट्रेन का खगड़िया जंक्शन पर ठहराव दिया गया. दिसंबर माह में यह ट्रेन यहां एक दिन रुकी भी, लेकिन रेल प्रशासन ने इस आदेश को वापस ले लिया. इसके बाद से राजधानी एक्सप्रेस खगड़िया जंक्शन पर नहीं रुक रही.
नवगछिया में जब राजधानी एक्सप्रेस रुक सकती है तो खगड़िया में क्यों नहीं? रेल मंत्री को पत्र भेज कर खगड़िया की जनभावना का ख्याल रखते हुए राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गयी है.
चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद, खगड़िया.
मानसी होकर सहरसा तक चले डेमू ट्रेन
मानसी जंक्शन से पटना के बीच डेमू ट्रेन चलाने सहित खगड़िया जंक्शन को जोड़ने वाली रेलखंड पर नई ट्रेन चलाने को लेकर भी सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने कहा है कि वर्ष 1995 के रेल बजट में मानसी से पटना जंक्शन के बीच डेमू ट्रेन चलाने को प्रस्ताव था. इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया है. सांसद ने सहरसा से पटना के बीच भी डेमू ट्रेन एवं मेन लाइन से सहरसा वाया खगड़िया जंक्शन होकर रांची के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध रेलमंत्री से किया है. सहरसा बरौनी के बीच फिलहाल कोई सवारी गाड़ी नहीं चल रही है. रेलयात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर इन दोनों स्टेशनों के बीच सवारी अथवा डेमू ट्रेन, पूर्व की तरह मानसी से हाजीपुर जंक्शन के बीच सवारी ट्रेन एवं लोकल स्तर पर डेमू-मेमू ट्रेन चलाने की मांग की गयी है. सहरसा जंक्शन से मोकामा होकर पटना जंक्शन के बीच भी डेमू ट्रेन चलाने की मांग रेलमंत्री को पत्र लिखकर की गयी है. ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर नहीं रुकती. जिस कारण रेल यात्रियों को बड़े स्टेशनों तक आकर ट्रेन पर चढ़ना पड़ता है. अगर सवारी या फिर डेमू ट्रेन का परिचालन हो जाये तो पटना की यात्रा सस्ती व आसान भी हो जायेगी.
खगड़िया के साथ शुरू से रेलवे सौतेला व्यवहार कर रही है. नवगछिया जैसे छोटे स्टेशन पर राजनीतिक दबाव में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव दे दिया गया, लेकिन उससे दो गुना से ज्यादा राजस्व देने वाले खगड़िया रेलवे स्टेशन की अनदेखी की जा रही है. राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव जनभावना से जुड़ा मुद्दा है. सांसद द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के खगड़िया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की उम्मीद है. रेल प्रशासन को चाहिए कि अविलंब राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया में हो. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी सहुलियत होगी. नहीं तो आंदोलन के लिये रेलवे को तैयार रहना होगा.
सुभाष चंद्र जोशी, केंद्रीय संयोजक, पूर्वोत्तर रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति.
लखीसराय प्रभात
श्राद्ध का भोज बना लोगों के लिए जहर गांव के प्रत्येक घर में मचा कोहराम
खड़गबारा गांव में श्राद्ध कार्यक्रम का भोज खाना लोगों के लिए जहर बन गया. भोज में विषाक्त खाना खाने के बाद लगभग दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गये. हालांकि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को सूचना मिली, तो डालसा सचिव उमाशंकर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल त्वरित कार्रवाई करते हुए खड़गवारा गांव का दौरा किया. गांव में लोगों की स्थिति बिगड़ते देख इसकी जानकारी सीएस व एसडीओ को दी गयी. इसके बाद एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह व सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद स्वयं गांव पहुंच बीमार लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement