खगड़िया : स्थानीय मथुरापुर पंचायत के टीकारामपुर गांव में गैस सिलिंडर फटने से तीन झोपड़ी जलकर राख हो गया. घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर पंचायत के टीकारामपुर गांव निवासी अजीत सिंह के घर में रखा गैस सिलिंडर अचानक से फट गया. गैस सिलिंडर फटने से टीकारामपुर गांव में अफरा तफरी मच गयी. घटना में अमिन सिंह के पुत्र रोहित सिंह सहित चार लोगों के फूस का घर जलकर राख हो गया.
स्थानीय अखबार विक्रेता जवाहर कुमार चौरसिया व मंटून सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गये. पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा अविलंब मुआवजा मिलना चाहिए. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर अंचल के सीआइ व राजस्व कर्मचारी गंगा देवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया. राजस्व कर्मी द्वारा पीड़ित परिवार को पांच तिरपाल दिया गया. कुमोद ने बताया कि पीड़ित के एक पशु की मौत आग में झुलसने से हो गयी. इधर, जिला परिषद सदस्य योगेंद्र सिंह, जवाहर कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार उर्फ कुमोद ने बताया कि पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा एक माह खाद्यान्न तथा नकद राशि दें.