पसराहा : परबत्ता प्रखंड के संत विनोवा काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा इंटर का फॉर्म भरने के एवज में अधिक राशि की उगाही करने के विरोध में भरतखंड चौक के समीप अगुवानी- नारायणपुर सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार संत विनोवा इंटर काॅलेज के द्वारा इंटर का फार्म भरने में अधिक पैसा लेने के से उत्तेजित छात्र सड़क जाम कर काॅलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्र का आरोप था कि 2200 प्रति छात्र के हिसाब से फीस वसूला जा रहा है. जबकि अन्य काॅलेज में इससे कम फीस लिया जा रहा है.
इधर, जाम की सूचना मिलते ही भरतखंड ओपी प्रभारी प्रिय रंजन मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को समझाबुझा कर जाम हटाया. मौके पर ओपी प्रभारी ने संत विनोवा इंटर काॅलेज के प्राचार्य से बात की. प्राचार्य से बात करने के बाद छात्रों को आश्वासन दिया कि उनसे नाजायज फीस नहीं लिया जाएगा. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने जाम हटाया.