गोगरी : प्रखंड क्षेत्र के बौरना दियारा में पुलिस ने शुक्रवार को कांबिंग ऑपरेशन चलाया. खगड़िया व गोगरी पुलिस द्वारा चलाये गये कांबिंग ऑपरेशन से अपराधियों के पसीने छूट रहे हैं. गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व सूचना मिली की बौरना के दियारा इलाका में दर्जनों की संख्या में घुड़सवार अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं.
अपराधियों की टोह लेने और दियारा में अमन चैन स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस ने दियारा में छापेमारी किया. गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जमादार जगन्नाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल पैदल चलकर गोगरी बौरना के दुर्गम दियारा पहुंचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बौरना दियारा, गोगरी दियारा, झिटकिया दियारा, महेशखूंट में भी पुलिस ने सघन छापेमारी की है. छापेमारी अभियान में करीब एक दर्जन एसटीएफ के साथ दियारा के हर कोने को पुलिस ने खंगाल दिया.