29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रिम राशि निकासी के बाद भी नहीं कराया सड़क का निर्माण

खगड़िया : आठ सड़क योजना की राशि लेकर पंचायत सचिव करीब एक वर्ष से गायब हैं. सड़क निर्माण करने के नाम पर अग्रिम के तौर 10 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिया गया है. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. पंचायत सचिव सह अभिकर्ता के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पंचायत […]

खगड़िया : आठ सड़क योजना की राशि लेकर पंचायत सचिव करीब एक वर्ष से गायब हैं. सड़क निर्माण करने के नाम पर अग्रिम के तौर 10 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिया गया है. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. पंचायत सचिव सह अभिकर्ता के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए पंचायत के मुखिया ने वरीय अधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला चौथम प्रखंड के तेलौछ पंचायत का है.

यहां के पंचायत सचिव पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत में बनने वाली कई सड़क निर्माण की राशि निकाल ली है. लेकिन काम आरंभ नहीं कर रहे हैं. यह आरोप पंचायत के मुखिया नीतू ने लगाते हुए बीडीओ को आवेदन सौंपा है. इसकी सूचना जिलास्तर पर भी दी है. मुखिया ने राशि गबन करने की नियत से अग्रिम निकासी करने की शिकायत की है. साथ ही इन्होंने यह भी आशंका व्यक्त ही है कि वे महादलित मुखिया हैं. उन्हें पंचायत सचिव झूठे मामलों में फंसा भी सकते हैं.

पंचायत सचिव पर निकासी कार्यों में सहयोग नहीं करने के साथ साथ किसी भी कार्य की जानकारी नहीं देने एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने की जानकारी भी मुखिया ने दिया है. बीडीओ को दिये आवेदन में मुखिया ने कहा कि पंचायत सचिव संजीव कुमार अक्तूबर 2016 में ही आठ सड़क निर्माण कराने के नाम पर 10 लाख 90 हजार रुपये अग्रिम के रूप में प्राप्त/ निकासी की थी. लेकिन राशि गबन करने की नियत से अब तक सड़क का निर्माण कार्य आरंभ नहीं कर रहे हैं.

इन सड़कों का नहीं हुआ निर्माण
तैलौछ पंचायत के मुखिया ने पंचायत संख्या 17 में शिव मंदिर से लेकर जेदू सिंह के खेत तक, फर्रेह प्रमोद यादव के घर से फूलों चौरसिया के खेत तक फर्रेह में भोला साह के घर से नागो साह के घर तक, फर्रेह में तिलकेश्वर ठाकुर के घर से फुलो चौरसिया के खेत तक, राजेन्द्र राय के घर से तारणी राय के घर तक सहित आठ जगहों पर बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण की अग्रिम राशि निकासी करने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराने की शिकायत की गयी है.
कहते हैं पंचायत सचिव
पंचायत सचिव संजीव कुमार ने मुखिया नीतू के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने योजना की राशि में कोई गबन नहीं किया है. चार योजना भूमि विवाद के कारण फंसी हुई है. जबकि चार योजनाओं पर काम भी हुआ है और एमबी भी बुक है.
कहते हैं पंचायत सचिव
पंचायत सचिव संजीव कुमार ने मुखिया नीतू के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने योजना की राशि में कोई गबन नहीं किया है. चार योजना भूमि विवाद के कारण फंसी हुई है. जबकि चार योजनाओं पर काम भी हुआ है और एमबी भी बुक है.
कहते हैं बीडीओ
इधर बीडीओ मंजू कुमारी कनकन ने कहा कि तेलौंछ मुखिया की शिकायत पर पंचायत सचिव संजीव कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्यालय पहुंचने पर ही बता सकते हैं कि पंचायत सचिव ने जवाब दिया है या नहीं.
कहती हैं मुखिया
तैलौछ मुखिया नीतू ने जमीन विवाद को बातों की सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जानबूझ कर पंचायत सचिव सह अभिकर्ता काम नहीं कर रहे हैं. जमीन विवाद का वे बहाना बना कर बचना चाहते हैं. पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें