21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज महापर्व. जिले भर में छठ घाट सज धजकर हो गया तैयार

खगड़िया : आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाट सज-धजकर तैयार है. बुधवार की शाम खरना संपन्न हुआ. खरना का प्रसाद खाने का दौर देर रात्रि तक चलता रहा. जिले में खरना पूजा खीर प्रसाद ग्रहण करने के बाद सूर्यदेव की आराधना का महापर्व पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गया है. व्रत धारण करने […]

खगड़िया : आस्था का महापर्व छठ को लेकर घाट सज-धजकर तैयार है. बुधवार की शाम खरना संपन्न हुआ. खरना का प्रसाद खाने का दौर देर रात्रि तक चलता रहा. जिले में खरना पूजा खीर प्रसाद ग्रहण करने के बाद सूर्यदेव की आराधना का महापर्व पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गया है. व्रत धारण करने वाले लोगों ने बुधवार को अपने इष्ट मित्र परिजनों को खीर प्रसाद ग्रहण करने के लिए बाकायदा आमंत्रित किया था. लोगों ने व्रतियों के घर जाकर खीर प्रसाद ग्रहण किया.

खरना पूजा में मिट्टी से सिर धोकर व्रती दिन भर निर्जला व्रत में रहे. शाम को बिना शक्कर से गुड़ की खीर व पूड़ी का प्रसाद बनाया गया. रात में चंद्र दर्शन के बाद छठ मइया के व्रतियों ने उस प्रसाद को ग्रहण किया. इस व्रत को रखने वाले लोग चार दिनों तक संयम-नियम का पालन करते हैं खाना खाते समय भी बातचीत निषेध रहता हैं. भक्त बताते हैं कि छठ मइया के नियमों के विरुद्ध रहकर पूजा अर्चना करने से

मनोकामनाएं पूरी नहीं होती. पूजा फलित नहीं होता इसलिए इस व्रत को बड़ी श्रद्धा के साथ पवित्र नियमों का ख्याल रखते हुए करते हैं. आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. वहीं लोग पूजा की खरीदारी में दिन भर लगे रहे. बाजार में पूजा की खरीदारी को लेकर भीड़ दिखी. विभिन्न चौक-चौराहों पर भी छठ गीतों की मधुर ध्वनि सुनाई दे रही थी. आस्था के इस महापर्व में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न पूजा समितियां, स्वयंसेवी संस्थाएं, नगर परिषद द्वारा सड़कों छठ घाटों व विभिन्न पूजा सामग्रियों का वितरण किया.
सजा घाट, आज होगी सड़कों की सफाई: आस्था के लोक पर्व में पवित्रता का विशेष महत्व होता है. अमीर-गरीब, हिंदू-मुस्लिम सभी इस पर्व में अपने-अपने स्तर से हिस्सा लेते हैं. पर्व को लेकर छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो या सड़कों पर कोई गंदगी नहीं रह जाये, इसके लिए सब मिल-जुलकर सड़कों की सफाई करते हैं. शहर की तमाम सड़कों की सफाई गुरुवार को की जायेगी.
प्रशासन तैयार: पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने व किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सादे वेश में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा डीएम ने पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों के लिए दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर दिया हैं.
पानी में बरतें सावधानी: अर्घ के दौरान पानी में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
अर्घ के समय गहरे पानी में नहीं जाएं. बच्चों को पानी से दूर रखें. संभव हो सके तो पानी में उतरते समय गहराई का अंदाजा कर लें. पूजा के दौरान तालाब के किनारे ही स्नान करे. गहरे पानी में न जाए.
बच्चों की जेब में डालें पर्ची: पूजा के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर भारी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान बच्चों का खोने का सबसे अधिक डर रहता है. इस समस्या से बचने के लिए बच्चों की जेब में नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिख कर पर्ची बना कर डाल दें.
यातायात को लेकर है व्यवस्था: यातायात को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. एसडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संध्या तीन बजे से लेकर रात्रि के आठ बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों में नो इंट्री लागू रहेगी. इस दौरान विभिन्न छठ घाटों में किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस तरह सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक नो इंट्री लागू किया गया है.
इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
डीएम 9473191420
एसपी 9431800010
एसडीओ खगड़िया -9473191422
एसडीओ गोगरी – 9473191423
डीएसपी खगड़िया- 9431800022
डीएसपी गोगरी – 9431800021
अपर समाहर्ता -9473191421
डीडीसी – 9431818373
एएसपी – 8544428111
सीओ गोगरी – 8544412608
बीडीओ गोगरी – 9431702171
थानाध्यक्ष गोगरी – 9431822796
सर्किल इंस्पेक्टर गोगरी- 9939421085
पूजा के दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या अन्य कोई दुर्घटना होने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें.
जेल में महिला बंदी करेगी छठ: खगड़िया. मंडल कारा में महिला बंदी भी छठ पर्व करेंगी. मंडलकारा अधीक्षक सुनील कुमार मौर्या ने बताया कि मंडल कारा में 26 महिला बंदी है.
जिसमें एक दर्जन महिला बंदियों ने छठ पर्व कर रही है. सभी व्रतियों के लिए साड़ी सेट, सूप, लहटी, नारियल, फल आदि की व्यवस्था किया. खरना के लिए 20 किलो दूध, अरवा चावल, केला आदि की व्यवस्था किया गया. छठ व्रतियों ने बताया कि गुरुवार को छठी मइया से जिले में अमन चैन व लंबी उम्र के लिए कामना करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें